
फराह खान
Farah Khan: बॉलीवुड की फेमस डायरेक्टर फराह खान ने मौजूदा सितारों पर तंज कसा है। उन्होंने अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा कि अब बॉलीवुड स्टार्स के नखरे बहुत बढ़ गए हैं। एक्ट्रेस ने फिल्मस्टार्स की बढ़ती डिमांड को लेकर उन्हें खरी-खरी सुनाई है।
फराह खान ने अपने एक नए व्लॉग में बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं, जो अपने लिए 4-4 वैनिटी वैन की मांग करते हैं। ऐसा ना होने पर वो काम तक शुरू नहीं करते।
उन्होंने कहा, "फिल्म के सेट पर वैनिटी वैन आने के बाद ही वो काम शुरू करते हैं। सबके पास कई वैन हैं। एक वैन सितारों के जिम के लिए है, 1 उनके स्टाफ के लिए, 1 उनके लिए है और जो फूड ट्रक आता है, वो अलग है। बिना वैन के वो हिलते तक नहीं हैं।"
फराह ने बॉलीवुड स्टार्स पर तंज कसते हुए कहा- "पुराने जमाने में अभिनेत्रियां पेड़ों के पीछे कपड़े बदला करती थीं। उनके लिए तौलिए रखे जाते थे। जब आउटडोर शूटिंग होती थी तो ऐसा किया जाता था। यहां तक कि स्विट्जरलैंड में भी बस के पीछे कपड़े बदले जाते थे।"
फिल्ममेकर ने कहा कि इसी वजह से फिल्मों के बजट बढ़ जाते हैं और फिर लोग कहते हैं कि फलानी फिल्म का बजट इतना कैसे हो गया। वर्क फ्रंट की बात करें तो फराह खान जल्द ही शाहरुख खान के साथ एक मूवी पर काम शुरू करने वाली हैं। इसके अलावा वो रोहित शेट्टी के साथ भी एक मूवी बनाने वाली हैं।
Published on:
20 Apr 2024 05:52 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
