इटावा

दुस्साहस: दिनदहाड़े स्कूटी सवार छात्र का अपहरण, बीहड़ की तरफ भागे, एसओजी टीम को मिली सफलता

Scooty riding student kidnapped इटावा में दिनदहाड़े छात्र के अपहरण का मामला सामने आया। जिसमें अपहरणकर्ताओं ने छात्र को कार में डालकर बीहड़ जंगल की तरफ भाग निकले। ड्रोन का इस्तेमाल करते हुए पुलिस ने कार को ट्रैक किया। ‌

2 min read
May 26, 2025
फोटो सोर्स पत्रिका

Scooty riding student kidnapped इटावा में दुस्साहसिक घटना सामने आई। जब स्कूटी सवार छात्र को बीच सड़क पर रोक कार सवारों में अपरहण कर लिया। उसे कार में डालकर घने जंगल बीहड़ में घुस गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमें हड़कंप मच गया। तत्काल कार्रवाई करते हुए एसओजी सर्विलांस को सक्रिय किया गया। ड्रोन के माध्यम से बीहड़ में सर्च अभियान चलाया गया। पुलिस को भी सफलता हाथ लगी। जब उन्होंने भाग रही कार को ट्रेक कर लिया। एसओजी की टीम में कार की घेराबंदी की। लेकिन कार को टक्कर मारते हुए अपहरणकर्ता भाग निकले। लेकिन आगे जाकर गाड़ी झाड़ियां में घुसकर रूक गई। लेकिन बदमाश बीहड़ की तरफ बाहर निकले। पुलिस ने उस समय राहत की सांस ली। जब छात्र को कार से बरामद कर लिया। एसएससी ने स्वयं पूरे अभियान का नेतृत्व किया। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

उत्तर प्रदेश के इटावा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में अचानक पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जब पॉलिटेक्निक छात्र अंकुश भार्गव को बीच सड़क पर रोक कर अपहरण कर लिया गया। अंकुश को कार में लेकर जंगल की तरफ भाग निकले। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग अलर्ट हो गया। पूरे जिले की नाकाबंदी करते हुए एसओजी टीम ने अपहरणकर्ता की गाड़ी का पीछा करना शुरू किया। ड्रोन के माध्यम से भी बीहड़ में सर्च अभियान चलाया गया।

एसओजी की कार को टक्कर मारी

एसओजी टीम ने यमुना पुल और काली बांह के बीच अपहरणकर्ताओं की गाड़ी को रोकने का प्रयास किया। अपहरणकर्ताओं ने दुस्साहस दिखाते हुए एसओजी की गाड़ी में टक्कर मार दी और भाग निकले। लेकिन भागने के दौरान अनियंत्रित हुई कार झाड़ियां में घुस गई। मौके का फायदा उठाकर अपहरणकर्ता जंगल की ओर भाग निकले।

अपहृत छात्र को बरामद किया गया

लेकिन पुलिस ने राहत की सांस ली। जब छात्र अंकुश को से बरामद किया गया। एसएसपी ने बताया कि अपहृत छात्र अंकुश के पिता अनिल भार्गव की तहरीर पर तीन चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि शीघ्र अपहरण कर्ताओं को गिरफ्तार कर दिया जाएगा।

Published on:
26 May 2025 04:03 pm
Also Read
View All

अगली खबर