Keerthy Suresh Saree Looks: अगर आप ट्रेडिशनल से लेकर मॉडर्न और ग्लैमरस से लेकर सादगी भरे हर लुक में खास दिखना चाहते हैं तो कीर्ति सुरेश के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
Keerthy Suresh Saree Looks: शादी का मौसम आते ही हर महिला की इच्छा होती है कि उसका लुक सबसे खूबसूरत हो। वो पारंपरिक के साथ मॉडर्न भी दिखें। अगर आप भी अपने इस फेस्टिव सीजन के लिए कुछ खास की तलाश में हैं तो कीर्ति सुरेश के साड़ी लुक्स से बेहतर कोई ऑप्शन नहीं हो सकता। कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh Saree Looks) साउथ की एक्ट्रेस हैं, जो अपनी शानदार एक्टिंग के साथ अपने स्टाइल को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। आइए जानते हैं कीर्ति के 6 ऐसे लुक्स जो आपकी शादी और फेस्टिव पार्टी के लिए परफेक्ट हो सकते हैं।
अगर आप एक ऐसा लुक चाहती हैं, जो ट्रेडिशनल के साथ-साथ खूबसूरत भी हो तो कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) का यह फूशिया पिंक साड़ी लुक आपके लिए परफेक्ट है। इस साड़ी की सुंदरता इसका जरी बॉर्डर और क्वीन ऐनी नेकलाइन वाला ब्लाउज हैं। आप इस साड़ी को गोल्डन चोकर, झुमके और गजरे वाले बन के साथ पेयर कर सकती हैं। शादी के फंक्शन्स में आपका यह लुक सबसे अलग और खूबसूरत दिख सकता हैं।
शादी के हर फंक्शन के लिए गोल्डन कलर (Golden saree) परफेक्ट होता हैं। कीर्ति सुरेश ने गोल्डन टिश्यू साड़ी को एक क्रीम रंग के कोर्सेट ब्लाउज के साथ पेयर किया है जिसमें वो बहुत प्यारी लग रही हैं। उन्होंने इस साड़ी को बालों में गजरा और पारंपरिक ज्वेलरी के साथ स्टाइल किया। आप भी अपने शादी में दिन इस तरह से इस साड़ी को हल्के मेकअप के साथ खूबसूरत दिख सकती हैं।
शादी के हर फंक्शन में ट्रेडिशनल लुक जरूरी नहीं होता। अगर आप बैचलरेट या रिसेप्शन जैसे ग्लैमरस फंक्शन के लिए कोई स्टाइलिश ऑप्शन ढूंढ रही हैं तो कीर्ति का यह सिल्वर सीक्विन साड़ी (Silver sequin saree) लुक परफेक्ट है। आप इसे मैचिंग डीप नेकलाइन ब्लाउज और सिंपल सिल्वर बालियों के साथ कैरी कर सकती हैं। कीर्ति सुरेश इस साड़ी में सॉफ्ट कर्ल्स में खुले बालों के साथ स्टाइल किया हैं, जिससे यह लुक और भी अट्रैक्टिव बन गया। आप भी अपने लुक को शानदार बनाने के लिए कीर्ति सुरेश से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
अगर साड़ी पहनने में आपको ज्यादा वक्त लगता है तो रेडीमेड साड़ी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। कीर्ति का यह शिमरी ब्लैक रेडीमेड साड़ी लुक हर उस महिला के लिए परफेक्ट है, जो कम मेहनत में शानदार दिखना चाहती है। उन्होंने इस साड़ी को प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज और बोल्ड स्मोकी आई मेकअप के साथ पेयर किया हैं। आप इसे एमराल्ड झुमके और खुले बालों के साथ इस लुक को और भी खास बना सकती हैं।
अगर आप लाल और गुलाबी रंगों से हटकर कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं तो नीले रंग की यह हजारी बूटी साड़ी आपके लिए एक परफेक्ट चॉइस हो सकती है। कीर्ति ने इसे डोरी ब्लाउज और लाल लिपस्टिक के साथ पेयर किया हैं,जो इस लुक को पारंपरिक और स्टाइलिश दोनों बनाता है। हल्दी और पूजा जैसे फंक्शन्स के लिए यह लुक को खूबसूरत बना सकता हैं।
अगर आप ऐसा लुक चाहती हैं, जो भव्य और रॉयल लगे तो कीर्ति की फुलकारी साड़ी आपके लिए एकदम सही ऑप्शन है। इस साड़ी में बहुरंगी धागों से की गई कढ़ाई और जरदोजी वर्क इसे बेहद खास बनाते हैं। उन्होंने इसे डीप नेकलाइन ब्लाउज और कर्ली हेयरस्टाइल के साथ पेयर किया। आप भी अपने लुक में चार चांद लगाने के लिए कीर्ति से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।