5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sheer Saree : Janhvi Kapoor जैसा स्टाइल चाहिए? शीर साड़ी से पाएं परफेक्ट लुक

Sheer Saree : अगर आपको साड़ी पहनना पसंद हैं और दिखना चाहती हैं बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस जान्हवी कपूर की तरह खूबसूरत तो शीर साड़ी पेयर कर सकती हैं। यह साड़ी आपके लुक में चार चांद लगा देंगी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Nisha Bharti

Dec 11, 2024

Janhvi Kapoor Sheer Saree

Janhvi Kapoor Sheer Saree

Sheer Saree: इंडियन फैशन में साड़ी हमेशा से एक क्लासिक चॉइस रही है। सूट, लहंगे और इंडो-वेस्टर्न तो फेमस हैं, लेकिन साड़ी की बात ही कुछ और होती हैं। साड़ी का फैशन हमेशा से चलता आया है और आज भी यह काफी पसंद की जाती है। मार्केट में हर दिन नई-नई साड़ियों के फैब्रिक्स, रंग और पैटर्न आते रहते हैं, जिन्हें आप किसी भी फंक्शन में पहनकर अपनी खूबसूरती को और बढ़ा सकती हैं। शीर साड़ी (Sheer Saree) आजकल काफी ट्रैंड में हैं। आइए जानते हैं, शीर साड़ी में कैसे आप बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) की तरह खूबसूरत लग सकती हैं।

शिफॉन शीर साड़ी (Chiffon Sheer Saree)

यदि आप हल्की साड़ी पसंद करती हैं तो शिफॉन शीर साड़ी एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकती हैं। इस साड़ी में पिंक कलर की व्हाइट एम्ब्रॉयडरी वाली शिफॉन साड़ी आपको बहुत ही खूबसूरत लुक दे सकती हैं। इस साड़ी की खासियत है कि यह बहुत हल्की होती है और इसे मुड़े हुए धागों से बनाई जाती है। इस साड़ी के साथ अमेरिकन डायमंड ज्वेलरी पहनने से आपका लुक और भी ग्लैमरस हो जाएगा। इसके साथ आप इस साड़ी को ओपन हेयर और मिनिमल मेकअप के साथ पेयर कर सकती हैं। आप इस साड़ी के साथ शिमरी फुल स्लीव्स ब्लाउज भी पहन सकती हैं।

यह भी पढ़ें: नीले रंग में उर्फी जावेद ने रेड कार्पेट पर मचाया तहलका

टिशू शीर साड़ी (Tissue Sheer Saree)

अगर आप वेडिंग के लिए कुछ खास चाहती हैं तो अमायरा दस्तूर की लेवेंडर कलर की टिशू साड़ी एक बेहतरीन चॉइस हो सकती है। इसके साथ साटन ब्लाउज पहनें, जो आपके लुक को और अट्रैक्टिव बनाएगा। आप इस साड़ी की साथ कंट्रास्ट कलर का ब्लाउज और ज्वेलरी के लिए स्टोन चोकर नेकपीस ट्राय कर सकती हैं। इससे आपका लुक सबसे अलग और खूबसूरत दिखेगा।

यह भी पढ़ें: सामंथा रुथ प्रभु साड़ी में बरपाती हैं कहर, आप पर भी खूब जचेंगी ऐसी साड़ियां

ऑर्गेंजा शीर साड़ी (Organza Sheer Saree)

ऑर्गेंजा साड़ियां इन दिनों बहुत फैशनेबल हैं। ताहिरा कश्यप की पिंक थ्रेड वर्क ऑर्गेंजा साड़ी हर तरह के मौके पर स्टाइल की जा सकती है। इस साड़ी के साथ आप मैचिंग पफ स्लीव्स वाला वन फोर्थ स्लीव्स ब्लाउज पहन सकती हैं। पर्ल ज्वेलरी इस लुक के लिए बिल्कुल परफेक्ट रहेगी। बालों को हाफ हेयर स्टाइल में सेट कर सकती हैं, जो आपके लुक को और निखारेगा।

यह भी पढ़ें: सर्दियों की शादी में ग्लैमर और लाइट लुक चाहती है तो इन प्लेन साड़ियों को करें ट्राई।