फैशन

New Year Party Look 2026: यूनिक स्टाइल चाहिए, तो जानिए न्यू ईयर पार्टी में गर्म और ग्लैम रहने के सीक्रेट

New Year Party Look 2026: सर्दियों में फैशनेबल दिखने के लिए स्मार्ट लेयरिंग इसका बेस्ट ऑप्शन है, जो आपकी स्टाइल को बढ़ाती है। यहां जानिए वो 5 लेयरिंग ट्रिक्स, जो आपको इस न्यू ईयर बैश में सबसे ज्यादा लाइमलाइट में रखेंगी।

3 min read
Dec 15, 2025
trending saree with overcoat/ फोटो सोर्स- geminiAI

New Year Party Look: न्यू ईयर (New Year 2026) मतलब एन्जॉय, डांस करना और लेट नाइट तक पार्टीज को एन्जॉय करना है। लेकिन दिसंबर-जनवरी के समय होने वाली तेज ठंड हमारे सारे प्लान्स को खराब कर देती है। हमारी कोई फेवरेट स्लीवलेस ड्रेस हो या स्टाइलिश साड़ी पहननी हो, तो वहीं वेन्यू की ठंडी हवाएं हमें स्वेटर पहनने पर मजबूर कर देती हैं, जिससे सारा लुक फीका पड़ जाता है। लेकिन हमने आपके लिए ऐसी 5 ट्रिक्स तैयार की हैं, जो आपको ग्लैमरस और स्टाइलिश रखने के साथ गर्म भी रखेंगी।

ये भी पढ़ें

Kanchipuram Saree: सेलेब रेड कार्पेट से लेकर शादी के मंडप तक, कांचीपुरम साड़ी कैसे बन रही है नया स्टाइल स्टेटमेंट?

वो फैब्रिक जो आपको सॉफ्ट फील कराता है

Saree style with highneck blouse/ फोटो सोर्स- GeminiAI

इस न्यू ईयर, शिफॉन या जॉर्जेट पहनने की बजाय वेलवेट को चुनें। वेलवेट का भारी और लग्जरी टेक्सचर ठंडी हवा को रोककर बॉडी को गर्म रखता है। वेलवेट साड़ी, पलाजो सेट या हाई-नेक वेलवेट ब्लाउज के साथ इसे कैरी कर सकती हैं। अगर आप एमरल्ड ग्रीन या वाइन रेड वेलवेट कलर पहनती है, तो बिल्कुल आलिया भट्ट जैसा लुक मिल सकता है। लेकिन इस बात का खास ख्याल रखें कि आउटफिट को और गर्म बनाने के लिए उसके नीचे थर्मल वियर जरूर पहनें।

ब्लाउज को कहें बाय, जैकेट को कहें हाय

Saree styled with belt as new winter look/ फोटो सोर्स- GeminiAI

इस सीजन में साड़ी या लहंगे के साथ जैकेट या केप पहनना सबसे बड़ा फ्यूजन ट्रेंड है। यह आपको एक मॉडर्न और स्टाइलिश लुक देता है। इसमें आप एम्ब्रॉयडर्ड शॉर्ट जैकेट, ब्रोकेड से बनी लॉन्ग केप या मिरर वर्क वाली जैकेट चुन सकती हैं। वहीं प्लेन साड़ी के साथ एक हैवी वर्क जैकेट भी पहन सकती हैं। इससे आप सिर्फ गर्म ही नहीं रहेंगी, बल्कि माधुरी दीक्षित की तरह यह आपके लुक को भी स्टेटमेंट पीस बना देगा।

शॉल को ड्रेप करें, लपेटें नहीं

Winter Saree styling shawl ideas/ फोटो सोर्स- GeminiAI

शॉल सिर्फ ठंड से बचाने में ही मदद नहीं करता, यह एक फैशन एक्सेसरी के तौर पर भी काम करता है। पुराने ओल्ड-फैशन तरीके से शॉल को बॉडी पर लपेटने की जगह, आप सेलिब्रिटी स्टाइल में शॉल को ड्रेप कर सकती हैं। आप जरी या कश्मीरी शॉल को कंधे पर अच्छे से स्टाइल कर सकती हैं या उसे एक स्लीक बेल्ट की मदद से कमर पर टक भी कर सकती हैं। पश्मीना, कानी या बनारसी शॉल भी बेस्ट होते हैं, क्योंकि इनके फैब्रिक हल्के होते हुए भी गर्माहट देते हैं और खूबसूरत लगते हैं।

ब्लेजर पावर: एथनिक को दें बॉस लुक

न्यू ईयर पार्टी में आप कंगना रनौत की तरह साड़ी के साथ ब्लेजर स्टाइल कर सकती हैं। यह आपके न्यू ईयर लुक को गेम-चेंजर मोमेंट बना देगा। वहीं आप जरी या रेशमी वर्क वाले लंबे कोट या ब्लेजर को अपने एथनिक सेट के ऊपर पहन सकती हैं, जो आपको पार्टी में अलग से हाइलाइट करेगा।

ये भी पढ़ें

Dhurandhar एक्ट्रेस Sara Arjun का आइवरी ट्रैडिशनल लुक वायरल, रणवीर सिंह की नजरें भी टिक गईं, बोले—Wow

Published on:
15 Dec 2025 03:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर