Ruhani Sharma: अपनी शादी में सबसे अलग और खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो रूहानी शर्मा की साड़ियों से टिप्स ले सकती हैं।
Ruhani Sharma : तमिल फिल्म कदेसी बेंच कार्थी से अपने करियर की शुरुआत करने वाली तेलुगु एक्ट्रेस और मॉडल रूहानी शर्मा ने नुटोक्का जिल्लाला अंडागाडू और द फर्स्ट केस जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी है। इसके साथ ही वह कई हिट पंजाबी म्यूजिक एल्बम्स में भी नजर आ चुकी हैं।
रियल लाइफ में भी रूहानी शर्मा (Ruhani Sharma) का स्टाइल बेहद ही खूबसूरत है। खासकर साड़ी पहनने का उनका तरीका हर किसी को अट्रैक्टिव करता है। अगर आप भी अपने एथनिक लुक में कुछ नया ऐड करना चाहती हैं तो रूहानी शर्मा के साड़ी स्टाइल को कैरी कर सकती हैं।
रूहानी शर्मा इस गहरे रामा ग्रीन ऑर्गेंजा साड़ी में बहुत प्यारी लग रही हैं। उन्होंने इस साड़ी को मिंट ग्रीन कलर के डीप वी-नेक कट ब्लाउज के साथ पेयर किया है। यह सिंपल और मॉडर्न लुक बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के बीच भी काफी पॉपुलर है। आप भी इसे ग्लोइंग न्यूड मेकअप और स्टाइलिश हेयरडू के साथ कैरी कर सकती हैं।
अगर आप किसी पार्टी या खास फंक्शन में ग्रेसफुल और अलग दिखना चाहती हैं तो रूहानी का यह लाइट पिंक साड़ी लुक परफेक्ट इंस्पिरेशन हो सकता है। रूहानी शर्मा ने इसे स्ट्रैपी डीप यू-नेक ब्लाउज के साथ पहना है। इस लुक को आप भी मैसी बन, हल्के पिंक मेकअप और ग्रीन ज्वेलरी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
रूहानी का यह सिंपल और एलिगेंट पर्पल कॉटन साड़ी लुक बेहद खूबसूरत है। उन्होंने इसे क्लासिक हाफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ पेयर किया है। खास मौकों पर अगर आप मिनिमल लेकिन खूबसूरत लुक चाहती हैं तो इस स्टाइल को कैरी कर सकती हैं। आप चाहे तो इसके साथ सिल्वर ऑक्सीडाइज्ड झुमके और मैसी हेयरस्टाइल पेयर कर सकती हैं।
खास नाइट पार्टी या वेडिंग के लिए रूहानी का यह ग्लैमरस व्हाइट सिक्विन साड़ी लुक एकदम परफेक्ट है। उन्होंने इसे स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज के साथ पेयर किया है। आप अपने वेडिंग फंक्शन या पार्टी में इस लुक को लो बन और हैवी गोल्डन ज्वेलरी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
रूहानी का ब्लैक कांजीवरम साड़ी लुक किसी भी ट्रेडिशनल इवेंट के लिए परफेक्ट है। उन्होंने इसे स्ट्रैपी स्लीव्स ब्लाउज के साथ पहना है। आप इस साड़ी के साथ टाइट ब्रेड हेयरस्टाइल, रोज rose और गोल्डन झुमके से अपने वेडिंग लुक को खास बना सकती हैं।