गरियाबंद

CG News: छत्तीसगढ़ के दो जिलों में 4 बड़े हादसे, 2 की मौत 4 दिन बाद मिली लाश वॉटरफॉल पर लगा बैन

CG News: झरनों में सैनालियों की बहार रही। इसी बीच जरा सी चूक के चलते 2 बड़ी घटनाएं हो गईं। गजपल्ला में पिकनिक मनाने पहुंची राजधानी की 22 साल की युवती महविश की डूबकर मौत हो गई।

3 min read
Jul 21, 2025

CG News: गरियाबंद जिले के झरने अपनी खूबसूरती के लिए प्रदेशभर के लोगों का ध्यान खींच रहे हैं। ये इन दिनों पूरे शबाब पर हैं, लेकिन उतने ही खतरनाक भी। हाल के दिनों में लगभग सभी प्रमुख झरनों में सैनालियों की बहार रही। इसी बीच जरा सी चूक के चलते 2 बड़ी घटनाएं हो गईं। गजपल्ला में पिकनिक मनाने पहुंची राजधानी की 22 साल की युवती महविश की डूबकर मौत हो गई। अगले दिन सुरंगनुमान जगह से लाश बरामद हुई। इधर रावणडिग्गी इलाके में शनिवार को स्कूल छुट्टी के बाद कुल 22 बच्चे घड़घड़ी वॉटरफॉल घूमने पहुंचे थे। 2 बच्चे पत्थर से पैर फिसनले के चलते नीचे गिर गए।

गरियाबंद जिला चिकित्सालय में उपचार के बाद रायपुर रेफर किए गए। इन दो वॉटरफॉल के अलावा चिंगरापगार में भी आवाजाही पर बैन लगाई गई है। अभी इसके आसपास हाथी की मौजूदगी की बात कही जा रही है। इन वॉटरफॉल में बैरिकेडिंग के साथ सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है। जतमई, घटारानी धार्मिक आस्था के चलते बंद नहीं किए जा सकते, इसलिए यहां निगरानी के लिए जवानों की तैनाती की गई है।

ये भी पढ़ें

दर्दनाक हादसा! 21 घंटे बाद सुरंग में मिली लापता लड़की की लाश, दोस्तों संग घूमने आई थी वॉटरफॉल

बलौदाबाज़ार सुहेला आमाकोनी में गुरुवार को सरपंच को गांव के करीब नाले में कपड़े मिले। गांव के लोगों को बुलाया। आपसी तस्दीक में पता चल गया कि यह गांव के एक युवक ताराचंद ध्रुव (26) के कपड़े हैं। परिवार से बातचीत में भी इस बात की पुष्टि हो गई। उन दिनों ज्यादा बारिश के चलते नाले में बहाव काफी तेज था। परिवार ने ग्रामीणों को बताया कि वह नहाने के लिए गया था। इससे अनुमान लगाया गया कि वह तेज बहाव में डूब गया होगा।

फौरन पुलिस को सूचना दी गई। डीआरएफ की टीम ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। आमाकोनी से मिर्गी, तुरमा, गुर्रा, जोगीदीप, धवई, बोरसी तक शनिवार देर रात तक चले ऑपरेशन में युवक का कहीं कोई सुराग नहीं मिल पाया था। लाश के बहकर दूर पहुंचने की आशंका से पुलिस ने सभी थानों में सूचना भेजकर लोगों से जानकारी भी मंगवाई थी।

टीआई केसर प्रकाश बंजारा ने बताया कि रविवार सुबह 11 से 12 बजे के बीच उन्हें आमाकोनी से 11 किमी दूर बुड़गहन गांव से लोगों का फोन कॉल आया। उन्होंने नाले में एक युवक की लाश देखने की बात कही। यहां तलाशी अभियान पहले भी चलाया गया था। संभवत: गहराई ज्यादा होने की वजह से लाश नहीं मिल पाई होगी। सूचना पर पहुंची टीम ने मौके पर पहुंची। लाश निकाली और परिवार से तस्दीक करवाई। पंचनामा बनाकर मर्ग कायम किया है।

झरनों के रास्ते में बैरिकेडिंग, जवान तैनात इकलौता कमाने वाला परिवार पर टूटा पहाड़

ग्रामीणों ने बताया कि ताराचंद के पिता का 6 महीने पहले ही देहांत हुआ था। घर में मां के साथ पत्नी और छोटे बच्चे हैं। ताराचंद इकलौता कमाने वाला था। ऐसे में पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पेट पहले ही रोजी-मजदूरी से चल रहा था। अब जवान पुत्र की मृत्यु के साथ रोजी-रोटी का संकट भी आ खड़ा हुआ है। उधर, पुलिस ने लोगों से अपील की है कि बारिश के दिनों में उफनती नदियों और नालों में नहाने से बचें। यह जानलेवा हो सकता है।

बारिश में नदी-झरनों की धाराएं तेज हैं, जरा सी चूक भारी पड़ सकती है

सिमगा में शिवनाथ नदी पुल घूमने शनिवार शाम घर से निकला युवक पानी के तेज बहाव में बह गया। उसकी पहचान नगर के ही कंकालिनपारा में रहने वाले विष्णु निषाद के तौर पर की गई है। सूचना मिलने पर पुलिस से तत्काल स्थानीय गोताखारों से खोज शुरू करवाई। कोई सुराग नहीं मिला। रविवार से इस काम में बाढ़ राहत एवं बचाव दल की 10 सदस्यीय टीम की भी मदद ली जा रही है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक विष्णु का कोई सुराग नहीं मिल पाया था।

बलौदाबाजार जिले में सुहेला स्थित आमाकोनी में नाला नहाने गए युवक की रविवार को लाश मिली है। वह पानी के तेज बहाव में डूब गया था। उसकी तलाश में 4 दिन से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा था। वहीं, शनिवार को सिमगा में शिवनाथ नदी पुल घुमने गया युवक भी डूब गया। खोजबीन अब तक जारी है। उधर, गरियाबंद जिले में भी 5 दिन के भीतर ऐसे 2 बड़े हादसे हुए हैं।

गजपल्ला वॉटरफॉल में राजधानी की एक 22 साल की युवती की डूबकर मौत हो गई, वहीं घड़घड़ी वॉटरफॉल घुमने गए 2 स्कूली बच्चे ऊपर से गिर गए। हालत गंभीर है। इसके बाद जिला प्रशासन ने गरियाबंद में भीड़-भाड़ वाले तीन वॉटरफॉल में लोगों के आने-जाने पर बैन लगा दिया है।

Published on:
21 Jul 2025 12:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर