9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्दनाक हादसा! 21 घंटे बाद सुरंग में मिली लापता लड़की की लाश, दोस्तों संग घूमने आई थी वॉटरफॉल

Girl body found in tunnel: लगभग 80 फीट ऊंची पहाड़ी पर चढ़ाई-उतराई भी बचाव दल के लिए बड़ी चुनौती बनी रही। घटना के बाद महविश के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

less than 1 minute read
Google source verification
सुरंग में मिली लड़की की लाश (Photo source- Patrika)

सुरंग में मिली लड़की की लाश (Photo source- Patrika)

Girl body found in tunnel: पांडुका जिले के मशहूर लेकिन खतरनाक गजपल्ला वाटरफॉल में रविवार को पिकनिक मनाने गई रायपुर की 22 साल की महविश खान की जान चली गई। वह अचानक पानी में डूब गई। फिर लापता हो गई। सोमवार दोपहर करीब 1.45 बजे 21 घंटे लंबी रेस्क्यू मुहिम के बाद उसका शव वाटरफॉल के नीचे गुफा जैसे सुरंग से मिला।

Girl body found in tunnel: अभियान में जुटे रहे 23 से ज्यादा जवान

महविश रविवार शाम करीब 5 बजे अपने दोस्तों (चार लड़कियों और दो लड़कों) के साथ घूमने आई थी। अचानक तेज बहाव में बह गई( फिर दिखाई नहीं दी। दोस्तों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को खबर दी। इसके बाद गरियाबंद पुलिस, नगर सेना, वन विभाग की टीमों ने मिलकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस अभियान में 23 से ज्यादा जवान जुटे रहे।

रेस्क्यू टीम को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वाटरफॉल के नीचे करीब 30 से 40 फीट गहरी दो सुरंगें मिलीं। लगातार बारिश और तेज पानी के बहाव ने काम में रुकावट डाली। अंडरवॉटर कैमरे भी 10 फीट से नीचे जाकर फेल हो गए। गोताखोर भी गहराई तक नहीं जा सके। ऊपर से मधुमक्खियों के झुंड ने खतरा और बढ़ा दिया।

ऐसे लापता हुई थी लड़की

Girl body found in tunnel: स्थानीय प्रशासन पहले ही इस जगह को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर चुका है, फिर भी पर्यटक चोरी-छिपे पहुंच जाते हैं। लगभग 80 फीट ऊंची पहाड़ी पर चढ़ाई-उतराई भी बचाव दल के लिए बड़ी चुनौती बनी रही। घटना के बाद महविश के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वह अचानक बहाव में खिंच गई। फिर लापता हो गई। पूरा गरियाबंद जिला इस हादसे से स्तब्ध है।


बड़ी खबरें

View All

गरियाबंद

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग