9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्दनाक हादसा: बच्चों की जान बचाकर पिता हसदेव में डूबा, 10 घंटे बाद भी नहीं मिला कोई सुराग

Janjgir Champa News: जांजगीर थाना क्षेत्र के हथनेवरा एनीकेट में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। शनिवार की सुबह लक्ष्मी प्रसाद साहू (37) अपने बच्चों के साथ नहाने गए थे।

less than 1 minute read
Google source verification
एसडीआरएफ की टीम (फोटो सोर्स- पत्रिका)

एसडीआरएफ की टीम (फोटो सोर्स- पत्रिका)

CG News: जांजगीर थाना क्षेत्र के हथनेवरा एनीकेट में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। शनिवार की सुबह लक्ष्मी प्रसाद साहू (37) अपने बच्चों के साथ नहाने गए थे। जहां उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना अपने दोनों बच्चों की जान तो बचा ली, लेकिन खुद हसदेव नदी की गहराई में समा गए।

एसडीआरएफ की टीम लगातार 10 घंटे तक उनकी जांच पड़ताल की लेकिन अब तक उनका सुराग नहीं लगा है। पुलिस के अनुसार सुबह करीब 8.15 बजे लक्ष्मी प्रसाद अपने पुत्र मनीष और पुत्री श्वेता के साथ नदी में नहा रहे थे।

इस दौरान दोनों बच्चे गहरे पानी में चले गए। पिता लक्ष्मी प्रसाद ने तत्काल छलांग लगाकर दोनों बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया, लेकिन खुद पानी की तेज धारा में बह गए और लापता हो गए। घटना की सूचना मिलते ही चांपा पुलिस मौके पर पहुंची और नगर सैनिक गोताखोरों की टीम को बुलाया गया।

यह भी पढ़े: बाढ़ बचाव का पूर्वाभ्यास: एसडीआरएफ और नगर सेना की तैयारी, SEE PICS

रेस्क्यू ऑपरेशन देर शाम तक जारी रहा

हसदेव नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया जो देर शाम तक जारी रहा। लेकिन 10 घंटे बीत जाने के बाद भी लक्ष्मी प्रसाद का कोई सुराग नहीं मिल सका। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एकत्र हो गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस और बचाव दल द्वारा सर्च ऑपरेशन कल सुबह दोबारा शुरू किया जाएगा। बताया जा रहा है कि लक्ष्मी प्रसाद साहू पीआईएल कंपनी में कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।