गरियाबंद

CG News: जिला प्रशासन की सख्ती! अवैध खनन पर कसा शिकंजा, चेन मशीन और हाइवा जब्त

CG News: कलेक्टर बीएस उइके ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जिले में अवैध खनन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

less than 1 minute read
अवैध खनन पर कसा शिकंजा (Photo source- Patrika)

CG News: गरियाबंद जिले में अवैध रेत खनन पर शिकंजा कसने जिला प्रशासन ने एक बार फिर सख्ती दिखाई है। कलेक्टर बीएस उइके के स्पष्ट निर्देश पर सोमवार को खनिज विभाग की टीम ने पांडुका विकासखंड के कुरूसकेरा क्षेत्र में दबिश दी। जहां अवैध खनन में लगी एक चेन मशीन और रेत से भरी एक हाइवा को जब्त किया गया। दोनों को थाना पांडुका लाकर सुरक्षित खड़ा किया गया है। जहां आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

जानकारी के मुताबिक, जिले में अवैध रेत खनन की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद प्रशासन ने रणनीतिक रूप से क्षेत्र की निगरानी तेज की थी। सोमवार को बारिश के बावजूद अधिकारी और कर्मचारी छाता लेकर मौके पर पहुंचे और छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। विभागीय आंकड़ों के अनुसार, अब तक सात चेन मशीनें जब्त की जा चुकी हैं, जिनमें से छह पांडुका थाने और एक फिंगेश्वर थाने में सुरक्षित रखी गई है।

ये भी पढ़ें

Illegal mining: अवैध रेत खनन पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई! 10 घंटे में 87 वाहन जब्त, मची अफरा-तफरी

CG News: प्रशासन की इस लगातार हो रही कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध खनन करने वालों में खलबली मच गई है। कलेक्टर बीएस उइके ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जिले में अवैध खनन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी दोहराया कि ऐसे मामलों में दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

ये भी पढ़ें

CG News: प्रदेश में अवैध रेत खनन पर गरमाई सियासत, उपमुख्यमंत्री बोले- छत्तीसगढ़ में नहीं चलेगी माफियागीरी

Published on:
30 Jul 2025 12:36 pm
Also Read
View All

अगली खबर