5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध रेत खनन पर कसता शिकंजा, उत्खनन मशीन समेत 7 हाईवा वाहन जब्त, माफियाओं में मचा हड़कंप

Illegal sand mining: इस कार्रवाई से नगर पंचायत कोपरा क्षेत्र में ‘नगर विकास दान पत्र’ नामक रसीद के जरिए अवैध वसूली किए जाने का भी खुलासा हुआ। टीम ने मौके से कई फर्जी रसीद, पर्चियां भी जब्त की हैं।

2 min read
Google source verification
अवैध रेत खनन पर कसता शिकंजा (Photo source- Patrika)

अवैध रेत खनन पर कसता शिकंजा (Photo source- Patrika)

Illegal sand mining: रायपुर जिले में खनिज विभाग की सक्रियता अब साफ तौर पर दिखाई देने लगी है। अवैध रेत उत्खनन पर लगाम कसने के लिए विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसी कड़ी में देर रात ग्राम पारागांव में बड़ी कार्रवाई की गई, जहां अवैध उत्खनन में लगी चौन माउंटेन मशीन को मौके पर ही जब्त किया गया। साथ ही रेत परिवहन में लगे सात हाईवा वाहनों को भी जब्त किया गया है।

Illegal sand mining: माफियाओं में हड़कंप

इस कार्रवाई से अवैध रेत कारोबार से जुड़े माफियाओं में हड़कंप मच गया है। खनिज विभाग अब एक के बाद एक कार्रवाई कर यह संदेश दे रहा है कि अवैध उत्खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह कार्रवाई रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर खनिज उप संचालक केके गोलघाटे के नेतृत्व में की गई। मौके पर सहायक खनिज अधिकारी हेमंत चेरपा, खनिज अधिकारी जागृत गायकवाड, खनिज सुपरवाइजर डी.के. साहू, सुनील दत्त शर्मा, वीरेंद्र बेलचंदन सहित विभागीय टीम मौजूद रही।

अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के खिलाफ गरियाबंद जिला प्रशासन ने शनिवार सुबह बड़ी कार्रवाई की। कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने सुबह 6 बजे दबिश देकर रेत परिवहन कर रहे दो हाईवा और चार ट्रैक्टर को जब्त किया है। सभी जब्त वाहनों को थाना पाण्डुका के सुपुर्द कर दिया गया है।

इस कार्रवाई से नगर पंचायत कोपरा क्षेत्र में ‘नगर विकास दान पत्र’ नामक रसीद के जरिए अवैध वसूली किए जाने का भी खुलासा हुआ। टीम ने मौके से कई फर्जी रसीद, पर्चियां भी जब्त की हैं, जो खनिज विभाग की अनुमति के बिना अवैध रूप से उपयोग की जा रही थी। दान पत्र में अवैध उगाही की खबर पत्रिका ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी, जिसके बाद प्रशासन ने कोपरा में दबिश देकर यह कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें: Illegal mining: अवैध रेत खनन पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई! 10 घंटे में 87 वाहन जब्त, मची अफरा-तफरी

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार रसीदों का मुद्रण और वितरण बिना वैध स्वीकृति के किया गया था, जो पूरी तरह गैरकानूनी है। अब जांच के जरिए यह पता लगाया जाएगा कि इस अवैध वसूली में कौन-कौन शामिल थे। संयुक्त कार्रवाई के बाद जिले के विभिन्न इलाकों में अवैध रेत कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि यह सिर्फ शुरुआत है और आगे भी नियमित कार्रवाई जारी रहेगी।

लखना में भी अवैध उत्खनन चरम पर, ग्रामीणों में आक्रोश

इधर, ग्राम लखना से भी अवैध रेत उत्खनन का बड़ा मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, प्रतिदिन करीब 50 ट्रैक्टर वाहन ग्राम में संचालित नर्सरी के आसपास और महानदी की धार से सैकड़ों ट्रिप रेत निकालकर बाहर भेज रहे हैं। यह रेत भंडारण कर हाईवा मालिकों को बेचा जा रहा है, जिससे शासन को राजस्व की भारी क्षति हो रही है। इस पूरे खेल में ग्राम के ही एक युवक की केंद्रीय भूमिका सामने आ रही है, जिस पर अब कार्रवाई की मांग तेज हो गई है। स्थानीय ग्रामीणों ने खनिज विभाग से लखना में भी तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की है।

जांच में जुटा प्रशासन

Illegal sand mining: इस संबंध में जिला खनिज अधिकारी रोहित साहू ने बताया कि सुबह 6 बजे दो हाईवा राजिम में और चार ट्रैक्टर को रेत परिवहन करते जब्त कर थाने के सुपुर्द किया गया है। वहीं कोपरा में नगर विकास दान पत्र के नाम पर वसूली की जा रही रसीद की पर्चियां भी बरामद की गई हैं, जिसकी जांच जारी है।