16 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Illegal mining: बजावंड में माइनिंग विभाग की बड़ी कार्रवाई, 200 हाइवा अवैध रेत जब्त

Illegal mining: एनजीटी के निर्देश पर वर्तमान में रेत खनन, लोडिंग और भंडारण पर पूर्ण प्रतिबंध है, पर बस्तर के नदियों में धड़ल्ले से मशीन उपयोग किया जा रहा था।

बजावंड में माइनिंग विभाग की बड़ी कार्रवाई (Photo source- Patrika)
बजावंड में माइनिंग विभाग की बड़ी कार्रवाई (Photo source- Patrika)

Illegal mining: पिछले दिनों बस्तर में रेत की अवैध खनन और भंडारण पर पत्रिका पर छपी खबर के बाद कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग की टीम ने बजावंड में रेड कार्रवाई करते हुए लगभग 200 हाईवा अवैध रूप से भंडारण कर रखे गए रेत का जखीरा जब्त किया है। उक्त रेत लगभग 2000 घन मीटर है जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रूपए आंकी जा रही है।

बस्तर में रेत के भंडारण पर कार्रवाई का यह पहला मामला है जिससे लोगों में प्रशासन के कार्रवाई की प्रशंसा की जा रही है। गौरतलब है कि सरकार की तमाम नीति और नियमों के बावजूद बस्तर में अवैध रेत उत्खनन व तस्कारी का कारोबार बढ़ते ही जा रहा था। प्रशासन द्वारा इस कार्रवाई से रेत के अवैध ठेकेदारों में हड़कंप मचा हुआ है।

Illegal mining: 15 जून से रेत खनन पर प्रतिबंध

एनजीटी के निर्देश के तहत 15 जून से 15 अक्टूबर तक प्रदेश में रेत खनन पर रोक लग गया है ऐसे में रेत के काला बाजारी करने वाले अवैध रूप से दोगुने और तिगुने दर पर रेत का कारोबार करने यह भंडारण करने में जुटे थे। एनजीटी के निर्देश पर वर्तमान में रेत खनन, लोडिंग और भंडारण पर पूर्ण प्रतिबंध है, पर बस्तर के नदियों में धड़ल्ले से मशीन उपयोग किया जा रहा था। बस्तर जिले में रेत का सबसे अधिक भंडारण बजावंड के अलावा गरावंड, मालगांव, मारकेल, तुरेनार, करीतगांव, कलचा और नगरनार के साथ ही तोकापाल और जगदलपुर ब्लाक से लगे कुछ इलाकों में होता है।

यह भी पढ़ें: रेत माफिया जिला प्रशासन पर पड़े भारी! सील की गई चैन माउंटेन मशीन का तोड़ा ताला, फिर से शुरू कर दिया उत्खनन

जब्त रेत की कीमत 10 लाख रूपए से अधिक

Illegal mining: खनिज विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक उक्त स्थान पर लगभग 200 हाईवा के बराबर रेत का भंडारण किया गया था। आंकलन के मुताबिक रेत की मात्रा 2000 घन मीटर से अधिक है जिसकी बाजार में कीमत 10 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है। इतनी बड़ी मात्रा में रेत के मिलने के बाद अन्य भंडारण करने वालों में दहशत फैल गया है। बताया जा रहा है कि जप्त रेत को प्रधानमंत्री योजना के तहत बनाए जा रहे मकानों को रियायती दर पर उपलब्ध कराए जाने की योजना है।

बताया जा रहा है कि उक्त रेत का भंडारण विजय पॉल अक्षय पॉल द्वारा बजावंड में अवैध रूप से किया गया था। लगातार ग्रामीणों की सूचना और मुखबिर के सूचना के बाद कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग की टीम दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर रेत का बड़ा जखीरा जप्त किया है। जानकारी के अनुसार इस कार्रवाई के बाद अवैध रूप से रेत खनन और परिवहन करने वाले तस्करों में हड़कंप मच गया है।