
OBC, ST-SC युवाओं ने उठाई रेत खदानों में रोजगार की मांग(photo-patrika)
Sand Mafia: सक्ती जिले के हसौद तहसील क्षेत्र के महानदी करही में अवैध रूप से रेत उत्खनन जारी था। एक ही गांव में तीन तीन चैन माउंटेन मशीन से रेत की उत्खनन कर खुलेआम हाइवा वाहनों से परिवहन की जा रही थी। उसके बावजूद भी कार्रवाई नहीं हो रही थी।
जब लिखित में कलेक्टर से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई और एक सप्ताह में कार्रवाई नहीं होने पर अनशन पर बैठने की चेतावनी पर कलेक्टर के निर्देश में खनिज विभाग व तहसीलदार की संयुक्त टीमों द्वारा 3 चैन माउंटेन को जब्त कर सील की गई थी और मशीन को गांव के कोटवार को सुपुर्द कर देख रेख करने कहा गया था। यहां तक कि मशीन को सील कर उसमें नोटिस भी चस्पा किया गया था।
मगर रेत माफिया को सील की कार्रवाई के बाद भी कोई डर नहीं है बल्कि जिस मशीन को सील की गई थी रेत माफिया ने मशीन में लगी सील व ताला को तोड़ दिए और फिर से सील मशीन से पूरी रात रेत उत्खनन शुरू कर दिया। अब इससे साफ -साफ यह साबित हो रहा कि रेत माफिया जिला प्रशासन पर भारी पड़ रहे है। या फिर अधिकारी रेत माफिया के सामने नतमस्तक हैं।
Sand Mafia: सील मशीन की ताला तोड़कर उत्खनन करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में काफी रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर अधिकारी चाहे तो रेत माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए एफआईआर कराए या तो मशीन को उठाकर थाने में खड़ी कर सुपुर्द करे। ऐसे में निश्चित अवैध उत्खनन रुक सकती है। मगर सील की गई मशीन की ताला तोड़कर फिर से उत्खनन करे तो गलत बात है।
Published on:
05 Jun 2025 12:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
