
CG News: शहर से सटे अरपा नदी में सुबह से लेकर रात तक अवैध खनन का सिलसिला जारी है। इससे जहां रेज माफियाओं की मौज है, वहीं शासन को राजस्व का नुकसान हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रेत माफिया कई जगहों पर अवैध खनन कर रहे हैं।
खनिज विभाग के अधिकारी और प्रशासन केवल दिखावे के लिए एक-दो बार कार्रवाई करते हैं। अवैध खनन से नदी की संरचना प्रभावित हो रही है। इसके साथ ही, रेत माफिया के बढ़ते प्रभाव के कारण सरकार को राजस्व का भी भारी नुकसान हो रहा है। रेत माफिया के इस नेटवर्क में स्थानीय और बाहरी दोनों लोग शामिल हैं, जो आसानी से नदी से रेत निकालकर उसे बेचने का काम करते हैं।
अरपा नदी में अवैध रेत खनन का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। शहर के आसपास स्थित नदी से सुबह से लेकर रात तक रेत का अवैध उत्खनन जारी है। रेत से भरे बिना नंबर वाले ट्रैक्टर और हाइवा शहर की सड़कों पर धड़ल्ले से दौड़ते हैं, जबकि प्रशासन और खनिज विभाग कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है। अमले की कमी की बात करते हुए खनिज विभाग के अधिकारी कार्रवाई करने से बचते रहते हैं। जिससे रेत माफिया के हौसले बुलंद हैं और अवैध खनन का कारोबार दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है।
CG News: खनिज अधिकारी रमाकांत सोनी: रेत घाटों का ठेका इस बार ऑनलाइन माध्यम से होगा। सॉ़टवेयर का काम अंतिम चरण पर है। शासन से अभी घाटों के ठेके को लेकर कोई निर्देश भी नहीं मिला है। जैसी ही शासन से निर्देश मिलेगा, जिले के रेत घाटों के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
Published on:
15 Jan 2025 03:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
