गरियाबंद

हाईस्कूल में पिछले 5 साल से गणित के शिक्षक की नहीं हुई नियुक्ति, शिक्षा विभाग के छात्रों ने किया प्रदर्शन

CG School: छात्रों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर इन प्रमुख विषयों के शिक्षक नियुक्त नहीं किए गए, तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

less than 1 minute read
स्कूल में पढाई कराते हुए शिक्षक (Photo Patrika)

CG School: ब्लॉक के लचकेरा हाईस्कूल में शिक्षकों की भारी कमी को लेकर गुरुवार को छात्रों ने मोर्चा खोल दिया। गणित, संस्कृत और सामाजिक विज्ञान जैसे प्रमुख विषयों के शिक्षक लंबे समय से नहीं होने के चलते नाराज़ छात्रों ने स्कूल के सामने प्रदर्शन किया और स्कूल प्रबंधन व शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

छात्रों ने हाथों में तख्तियां लेकर अपनी मांगें रखीं और शिक्षा व्यवस्था की अनदेखी को लेकर असंतोष जाहिर किया। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामेंद्र जोशी मौके पर पहुंचे और छात्रों से बातचीत कर उन्हें शांत किया। उन्होंने जल्द ही शिक्षकों की नियुक्ति का आश्वासन दिया, जिसके बाद छात्रों ने प्रदर्शन समाप्त किया।

ये भी पढ़ें

Crime News: 11 साल का छात्र चाकू लेकर पहुंचा स्कूल, बोला- सबको मार दूंगा… टीचर को भी नहीं छोडूंगा

छात्रों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर इन प्रमुख विषयों के शिक्षक नियुक्त नहीं किए गए, तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। बताया गया है कि लचकेरा हाईस्कूल में पिछले पांच वर्षों से गणित विषय के शिक्षक की नियुक्ति नहीं हुई है।

CG School: इसके साथ ही संस्कृत और सामाजिक विज्ञान जैसे विषयों के शिक्षक भी स्कूल में अनुपस्थित हैं। छात्रों का कहना है कि शिक्षकों की अनुपस्थिति के कारण उनकी पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है और इससे उनकी बोर्ड परीक्षा की तैयारी अधूरी रह जाती है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पालकों ने भी प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें

CG News: क्रमोन्नति से वंचित शिक्षकों ने दी चेतावनी, कहा- नहीं मिला हक… तो जाएंगे हाईकोर्ट

Published on:
18 Jul 2025 11:01 am
Also Read
View All

अगली खबर