10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: क्रमोन्नति से वंचित शिक्षकों ने दी चेतावनी, कहा- नहीं मिला हक… तो जाएंगे हाईकोर्ट

CG News: संघ की जिला इकाई दंतेवाड़ा ने हाल ही में बैठक आयोजित कर एल.बी. संवर्ग के शिक्षकों की समस्याओं पर विचार किया और सामूहिक याचिका दायर करने का निर्णय लिया।

2 min read
Google source verification
क्रमोन्नत वेतनमान की अनदेखी से नाराज शिक्षक (Photo source- Patrika)

क्रमोन्नत वेतनमान की अनदेखी से नाराज शिक्षक (Photo source- Patrika)

CG News: गीदम. एल.बी. संवर्ग के शिक्षकों को वर्षों की सेवा के बाद भी क्रमोन्नत वेतनमान का लाभ नहीं मिलने पर अब शालेय शिक्षक संघ ने न्यायालय की शरण लेने का फैसला किया है। संगठन ने स्पष्ट किया है कि अगर शासन पात्र शिक्षकों के लिए सामान्यकृत आदेश जारी नहीं करता, तो हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे।

CG News: अदालत का दरवाजा खटखटाने पर मजबूर

शिक्षिका सोना साहू के उच्च न्यायालय बिलासपुर में दायर याचिका पर हाल ही में आए निर्णय के अनुसार, उन्हें 10 और 20 वर्ष की सेवा पूर्ण होने पर समयमान वेतनमान और लगभग 12 लाख रुपये की एरियर्स राशि प्राप्त हुई है। इस ऐतिहासिक फैसले के बाद अब प्रदेशभर के हजारों एल.बी. संवर्ग के शिक्षक, जो वर्षों से क्रमोन्नति के पात्र हैं, न्याय की आस में हैं।

शालेय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार मिश्र ने कहा कि सोना साहू का मामला एक मॉडल केस है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि हजारों शिक्षक 5 से 15 लाख रुपए तक की एरियर्स राशि के हकदार हैं। मगर शासन इसे व्यक्तिगत मामला बताकर सामान्यकृत आदेश जारी करने से बच रहा है और बाकी कर्मचारियों को अदालत का दरवाजा खटखटाने पर मजबूर कर रहा है।

याचिका दाखिल की तैयारी अंतिम चरण में

CG News: संघ की जिला इकाई दंतेवाड़ा ने हाल ही में बैठक आयोजित कर एल.बी. संवर्ग के शिक्षकों की समस्याओं पर विचार किया और सामूहिक याचिका दायर करने का निर्णय लिया। बैठक में शैलेश सिंह, कुलदीप सिंह, दीपमाला वेक, पुरूषोत्तम लाल साहू, दिनेश गभेल, गजलू पोडियाम, अंकित गुप्ता, धीरेन्द्र सिंह गौतम, विनय प्रधान, केशव स्वर्ण, पलकेश सोनी, देवेन्द्र धीवर, दीपक शास्त्री सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे। संघ ने चिंता जताई कि कई शिक्षक सेवानिवृत्त हो चुके हैं और कुछ सेवानिवृत्ति के कगार पर हैं। उन्हें समयमान वेतनमान न मिलने के कारण पेंशन निर्धारण में भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।


बड़ी खबरें

View All

दंतेवाड़ा

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग