29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

B.Ed Teachers: बीएड शिक्षकों को मिलेगी सरकारी नौकरी, सबसे पहले बस्तर के पदों पर किए जाएंगे समायोजित

B.Ed Teachers: सभी बर्खास्त सहायक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए स्कूल शिक्षा विभाग को अधिकृत कर दिया गया है। यह फैसला सरकार की अंतर्विभागीय समिति की अनुशंसा के अनुसार सीएम साय और उनकी कैबिनेट ने लिया है।

2 min read
Google source verification
Dates of Teachers Recruitment Exam announced in MP

Dates of Teachers Recruitment Exam announced in MP

B.Ed Teachers: राज्य के बर्खास्त 2621 बीएड सहायक शिक्षकों को लंबे आंदोलन के बाद सीएम विष्णुदेव साय की सरकार ने बड़ी राहत देते हुए उन्हें वापस शिक्षा विभाग में ले लिया है। इन सहायक शिक्षकों को शिक्षा विभाग सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) की सरकारी नौकरी देगा। यह फैसला सरकार की अंतर्विभागीय समिति की अनुशंसा के अनुसार सीएम साय और उनकी कैबिनेट ने लिया है।

B.Ed Teachers: समायोजन गैर विज्ञापित पदों पर किया जाएगा…

सभी बर्खास्त सहायक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए स्कूल शिक्षा विभाग को अधिकृत कर दिया गया है। समायोजन के लिए जिलों की प्राथमिकता में पहले राज्य के अनुसूचित क्षेत्र के जिलों के रिक्त पदों में उसके पश्चात सीमावर्ती जिलों के रिक्त पदों पर तत्पश्चात अन्य जिलों में समायोजन किया जाएगा। मतलब स्पष्ट है कि बस्तर के 700 से ज्यादा पदों पर पहले बीएड शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) के राज्य में रिक्त 4,422 पदों में समायोजित किया जाएगा। समायोजन गैर विज्ञापित पदों पर किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: CG Cabinet Decision: साय कैबिनेट का बड़ा फैसला, बर्खास्त 2621 बीएड शिक्षकों को सरकार ने किया बहाल

कैबिनेट की बैठक में लिया गया फैसला

B.Ed Teachers: बता दें कि सीएम साय की सौगात देने के बाद 2621 बीएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों को सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) के पद पर समायोजन किया जाएगा। यह फैसला बुधवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया। समायोजन के लिए स्कूल शिक्षा विभाग को अधिकृत किया गया है।

बीएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों के समायोजन

B.Ed Teachers: कैबिनेट में सीधी भर्ती 2023 में नियुक्ति उपरांत सेवा समाप्त किए गए 2621 बीएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों के समायोजन पर चर्चा हुई। इसमें अंतर्विभागीय समिति की अनुशंसा अनुसार बीएड अर्हताधारी 2621 सहायक शिक्षकों को सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) के राज्य में रिक्त 4,422 पदों में समायोजित करने का फैसला लिया गया। समायोजन गैर विज्ञापित पदों पर किया जाएगा। बर्खास्त बीएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों ने संघर्ष के समय साथ देने के लिए पत्रिका का आभार व्यक्त किया।