CG Crime News: गरियाबंद में जिले में अतिक्रमण हटाने गए डिप्टी रेंजर समेत पांच वनकर्मियों टीम पर हमला हुआ है। मारपीट में 2 डिप्टी रेंजर अशोक सिन्हा और अर्जुन यादव के घुटने और कलाई में चोट आई है।
Crime News: प्रदेश में वन और रेत माफिया बेखौफ नियम कायदों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। एक ओर गरियाबंद में वन भूमि पर अवैध कब्जा हटाने गए वनकर्मियों की पिटाई हो रही है तो दूसरी ओर राजनांदगांव में अवैध रेत खनन रोकने गए ग्रामीणों पर रेतमाफिया गोली चलाने की घटनाएं हो रही हैं।
गरियाबंद में जिले में अतिक्रमण हटाने गए डिप्टी रेंजर समेत पांच वनकर्मियों टीम पर हमला हुआ है। परसूली रेंज के सोहागपुर बिट में गुरुवार की सुबह डिप्टी रेंजर अशोक सिन्हा समेत 5 वन कर्मी मौके पर पहुंचे थे तभी माफियाओं ने उन पर डंडे और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और 2 घंटे तक बंधक बनाकर रखा। मारपीट में 2 डिप्टी रेंजर अशोक सिन्हा और अर्जुन यादव के घुटने और कलाई में चोट आई है। अन्य कर्मियों के हाथ पैर में भी गहरी चोट लगी है।
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां मुख्य आरोपी आशाराम हरदी जंगल में जेसीबी से अपनी जमीन छोड़कर वन विभाग की जमीन से पेड़ हटाकर कब्जा कर रहा था।
वनकर्मियों के आपत्ति जताने पर आरोपी ने अपने परिवार को बुला लिया और महिलाओं को आगे कर दिया। इसके बाद कुल्हाड़ी और डंडों से मारपीट शुरू कर दी। डिप्टी रेंजर ने घटना का वीडियो बनाया था लेकिन आरोपियों ने मोबाइल छीनकर उसे डिलीट कर दिया।
वनकर्मियों की शिकायत के बाद थाना प्रभारी ओम प्रकाश यादव घटना स्थल पर पहुंचे। वनकर्मियों की शिकायत के आधार पर आरोपियों पर मारपीट, बलवा, अपहरण, सरकारी काम में बाधा, सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
रेंजर दुर्गा प्रसाद दीक्षित ने बताया कि अतिक्रमण की जानकारी मिली थी। लेकिन इस तरह के हमले का अंदेशा नहीं था।
आशाराम ध्रुव, 55 साल
झमेश्वर ध्रुव, 29 साल
थानेश्वर ध्रुव, 20 साल
रोहित ध्रुव, 35 साल
सीता ध्रुव, 25 साल