गरियाबंद

Crime News: 11 साल का छात्र चाकू लेकर पहुंचा स्कूल, बोला- सबको मार दूंगा… टीचर को भी नहीं छोडूंगा

Crime News: इस खौफनाक मामले में स्कूल शिक्षकों और अभिभावकों में हड़कंप मच गया। बच्चे की इस हरकत ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है।

less than 1 minute read
11 साल का छात्र चाकू लेकर पहुंचा स्कूल (Photo source- Patrika)

Crime News: ब्लॉक के ग्राम सरकड़ा में एक सरकारी स्कूल उस समय दहशत में आ गया। जब 6वीं कक्षा में अध्ययनरत 11 साल का छात्र स्कूल बैग में चाकू लेकर पहुंचा। बताया गया कि वह लगातार दो-तीन दिनों से चाकू साथ लेकर आ रहा था। शिक्षकों की माने तो बच्चा क्लासरूम में बार-बार धमकी देता रहा मैं सबको मार दूंगा, टीचर को भी नहीं छोडूंगा।

स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि शिक्षकों को खुद बच्चे का वीडियो बनाकर साक्ष्य जुटाना पड़ा। वीडियो में छात्र खुलेआम चाकू लहराते और धमकी देते नजर आ रहा है। इस खौफनाक मामले में स्कूल शिक्षकों और अभिभावकों में हड़कंप मच गया। बच्चे की इस हरकत ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है। स्कूल स्टाफ और बच्चों के अभिभावकों में डर का माहौल हैं।

ये भी पढ़ें

CG Crime: पेट्रोल डलवाने के बहाने पहुंचे बाइक सवार बदमाश, लूट के बाद पंप में मैनेजर की हत्या

यह सवाल भी उठ रहा है कि इतनी कम उम्र में बच्चा इतनी आक्रामकता और हिंसक मानसिकता के साथ कैसे बड़ा हो गया? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो देख बाल मनोवैज्ञानिक भी चौंक गए। बच्चे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह मामला केवल अनुशासन का नहीं बल्कि गंभीर मानसिक स्वास्थ्य का भी है।

Crime News: कुछ लोगों का कहना है कि बच्चा मोबाइल गेस और हिंसात्मक कंटेंट का आदी हो चुका था। इस घटना से स्कूल स्टाफ, ग्रामीणों और पैरेंट्स की मांग है कि ऐसे मामलों में तुरंत काउंसलिंग और प्रशासनिक कार्रवाई होनी चाहिए ताकि स्कूल का माहौल सुरक्षित बना रहे। इस संबंध में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामेंद्र जोशी से संपर्क करने पर उन्होंने फोन नही उठाया।

ये भी पढ़ें

रिटायर्ड कर्मचारी के घर से 5 लाख के गहने पार, 3 बार पहुंचे थाने फिर भी दर्ज नहीं हुई FIR

Published on:
18 Jul 2025 10:27 am
Also Read
View All

अगली खबर