गरियाबंद

CG News: दाई-बबा हेल्थ मेला दिवस, 2 हजार से ज्यादा बुजुर्गों को मिला यलो कार्ड

CG News: आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में दाई-बाबा हेल्थ मेला दिवस मनाया गया। इसका उद्देश्य वयोवृद्धजनों के स्वास्थ्य की देखभाल करना और उन्हें बेहतर इलाज सुविधा देना था।

less than 1 minute read
Jun 07, 2025
आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में दाई-बाबा हेल्थ मेला दिवस मनाया गया (Photo Patrika)

CG News: गरियाबंद जिले के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में दाई-बाबा हेल्थ मेला दिवस मनाया गया। इसका उद्देश्य वयोवृद्धजनों के स्वास्थ्य की देखभाल करना और उन्हें बेहतर इलाज सुविधा देना था। मेले में 3,632 मधुमेह जांच, 3,728 हाई ब्लड प्रेशर, 1,337 मोतियाबिंद, 2,466 मुख स्वास्थ्य, 1,266 ईएनटी और 2,091 मानसिक स्वास्थ्य जांच की गई।

2,283 बुजुर्गों को यलो कार्ड और 39 का वयवंदन कार्ड देने के साथ केवाईसी भी की गई। कार्यक्रम का आयोजन सीएमएचओ डॉ. गार्गी यदु पाल के निर्देश पर हुआ। डीएचओ एवं नोडल अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकांत जांगड़े और एनएचएम जिला कार्यक्रम प्रबंधक गनपत कुमार नायक भी मौजूद रहे।

हेल्थ मेले की थीम हमारे बुजुर्ग, हमारी धरोहर थी। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक समेत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी जुड़े।

Published on:
07 Jun 2025 12:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर