गरियाबंद

पेड़ पर लटकती मिली युवक की लाश, खेत में पानी देखने निकला था घर से, फिर जो हुआ…

Suicide Case: आम के एक सूखे पेड़ पर प्लास्टिक की पीली रंग की रस्सी से लटकती युवक की लाश मिली। देखकर गांव वाले हैरान हो गए।

less than 1 minute read
पेड़ पर लटकती मिली युवक की लाश (Photo source- Patrika)

Suicide Case: तहसील मुख्यालय से 3 किमी दूर मैनपुर कला गांव मे सोमवार सुबह एक युवक की लाश मिली। उसने अपने ही खेत के पास एक सूखे पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी थी। रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मैनपुर कला में रहने वाला रूपेश कुमार नागेश (23) सोमवार सुबह करीब 5 बजे घर से निकला था। उसने भीमसेन झोरकी नाले के पास अपने खेत में पानी देखने जाने की बात कही थी। कुछ देर बार यहां आम के एक सूखे पेड़ पर प्लास्टिक की पीली रंग की रस्सी से लटकती युवक की लाश मिली। गांव के लोगों ने रूपेश को फौरन पहचान लिया।

ये भी पढ़ें

CG Crime: छत में बैठे दो युवकों के बीच विवाद, पीट-पीटकर कर दी हत्या, नाले में फेका शव

Suicide Case: परिवार को सूचना दी। इसके बाद मृतक के चाचा ने मैनपुर थाने जाकर पूरे घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भतीजा बारहवीं तक पढ़ा था। ट्रैक्टर चलाने का काम करता था। पिछले कुछ समय से उसकी दिमागी स्थिति ठीक नहीं चल रही थी। रिपोर्ट दर्ज करवाने ग्राम कोटवार घनश्याम सिंह नेताम, परिवार के त्रिलोक नागेश और हेमंत नागेश भी थाने गए थे।

ये भी पढ़ें

Crime news: शहर के नाले में मिली युवक की लाश, सिर पर हैं चोट के निशान, परिजन बोले- हत्या की गई

Published on:
22 Jul 2025 10:52 am
Also Read
View All

अगली खबर