गाज़ियाबाद

अखिलेश यादव को ‘पापा’ कहकर iPhone मांगा और अब मायावती को कह दिया ‘मम्मी’; यूट्यूबर पर गिरी गाज

FIR against YouTuber Puneet Superstar: इंस्टाग्राम पर मिलयन में फॉलोअर्स वाले Youtuber ने मायावती को मम्मी कहा और अखिलेश यादव को पापा कहकर आईफोन की डिमांड की। जानिए पूरा मामला क्या है?

less than 1 minute read
गाजियाबाद के यूट्यूबर पर गिरी गाज! फोटो सोर्स-x

FIR against YouTuber Puneet Superstar: जाने-माने यूट्यूबर पुनीत सुपरस्टार के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। पुनीत सुपरस्टार उर्फ प्रकाश कुमार ने बसपा सुप्रीमो मायावती को 'मम्मी' कहकर वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड दिया था।

ये भी पढ़ें

घर के बाहर साइकिल लिए खड़े बच्चों को कार ने रौंद डाला; रोंगटे खड़े करने वाली वारदात का देखें CCTV फुटेज

यूट्यूबर पुनीत सुपरस्टार के खिलाफ FIR

जिसके बाद बुधवार देर रात शालीमार गार्डन थाने में यूट्यूबर पुनीत सुपरस्टार के खिलाफ गाजियाबाद के बसपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र मोहित ने मामला दर्ज करवाया। शिकायत में कहा गया, '' पूर्व मुख्यमंत्री का अपमान यूट्यूबर पुनीत सुपरस्टार ने किया है। इस बात को लेकर बसपा कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। इसी वजह से उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।''

यूट्यूबर पुनीत सुपरस्टार ने मांगी माफी

वहीं FIR दर्ज होने के बाद यूट्यूबर पुनीत सुपरस्टार ने वीडियो जारी कर माफी मांगी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर माफी मांगते हुए वीडियो अपलोड किया। वीडियो में पुनीत ने कहा,'' हाथ जोड़कर मैं क्षमा मांगता हूं। दोबारा कभी ऐसी गलती भविष्य में नहीं करूंगा।''

वीडियो में पुनीत ने क्या

मंगलवार को पुनीत ने एक वीडियो अपलोड किया। इसमें उसने कहा,'' मायावती मम्मी आप मेरे को बहुत याद आती हो। आपको मैं बहुत याद करता हूं। मम्मी आप कहां चली गई हो….?''

अखिलेश यादव को पापा कहकर बनाया था वीडियो

बता दें कि इससे पहले पुनीत अपने वीडियो में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का भी जिक्र कर चुका है। उसने वीडियो में कहा था,'' अखिलेश पापा, क्या आप अपने इस बेटे को iPhone 16 Pro Max नहीं दिलवा सकते हैं? पापा… पापा दिलवा दो प्लीज पापा।''

इंस्टाग्राम पर 1 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स

बता दें कि यूट्यूब पर पुनीत सुपरस्टार के 24 हजार और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 1 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो पुनीत बनाता है। अक्सर भिखारियों के साथ बैठकर उनका मजाक पुनीत उड़ाता है।

ये भी पढ़ें

ना आव देखा ना ताव दबंगों ने चढ़ा दी शख्स पर कार; घटना का लाइव CCTV फुटेज देखकर कांप जाएगी रूह

Also Read
View All
अबॉर्शन की दवा खाने के बाद भी पैदा हो गई बेटी, मां ने छत पर पटकर मारा, सिर की हड्डी दो हिस्सों में टूटी

एमबीए डिग्री धारक ने ज्वेलर्स कारोबारी की हत्या को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा…क्राइम पेट्रोल सीरियल देख ऐसे तैयार किया प्लान

यूपी की रॉकस्टार बहू ने जीता दिल: घूंघट में गिटार थामकर गाया पुराना गीत, अब गिटार वाली बहू का चेहरा आया सामने

घर में लगे AC की EMI भरी और जमकर किया खर्च…इसके बाद मार दी गोली; हिला कर रख देगा सनसनीखेज मामला!

SIR in UP: लापरवाही पर गिरी गाज! गाजियाबाद में 21 BLO पर कसा कानूनी शिकंजा, कर्मचारियों पर केस दर्ज

अगली खबर