गाज़ियाबाद

घर में लगे AC की EMI भरी और जमकर किया खर्च…इसके बाद मार दी गोली; हिला कर रख देगा सनसनीखेज मामला!

Crime News: पहले शख्स ने युवती के घर में लगे AC की EMI भरी और उसके बाद उस पर जमकर खर्चा किया। इसके बाद शख्स ने युवती को गोली मार दी। जानिए क्या है पूरा सनसनीखेज मामला?

less than 1 minute read
घर में लगे AC की EMI भरी और जमकर किया खर्च...इसके बाद मार दी गोली। फोटो सोर्स-AI

Crime News: गाजियाबाद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक 22 साल की युवती को उसके प्रेमी ने गोली मार दी। पुलिस ने बताया कि दोनों 5 साल से रिलेशनशिप में थे। जैसे ही शख्स को पता चला की उसकी प्रेमिका की शादी किसी और से तय हो गई है तो उसने प्रेमिका को गोली मार दी।

ये भी पढ़ें

कस लें कमर आ गई है लिस्ट: 10वीं-12वीं एग्जाम सेंटर्स की सूची जारी; ऐसे करें चेक

गाजियाबाद में प्रेमी ने प्रेमिका को गोली मारी

मोदीनगर के एडिशनल पुलिस कमिश्नर (ACP) अमित सक्सेना ने बताया कि यह घटना शनिवार शाम को भोजपुर इलाके के नंगलाबेर गांव में हुई।

युवती को किया गया मेरठ रेफर

28 साल के आरोपी प्रदीप कुमार ने कथित तौर पर युवती के घर में घुसकर उस पर देसी पिस्तौल से गोली चला दी। इस वजह से युवती जमीन पर गिर गई। परिवार के लोग और पड़ोसी उसे मोदीनगर के एक हॉस्पिटल ले गए। जहां हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए मेरठ रेफर कर दिया गया।

युवती ने बंद कर दी थी बातचीत

ACP ने आगे कहा कि डॉक्टर्स ने बताया कि गोली लड़की के कान के पास ऊपरी हिस्से में लगी थी। सोमवार को एक न्यूरोसर्जन उसकी सर्जरी करेंगे। पुलिस ने कहा कि MSC फर्स्ट-ईयर की स्टूडेंट युवती ने हाल के हफ्तों में प्रदीप से बात करना बंद कर दिया था। वह इस बात से परेशान था कि उसकी शादी किसी और से तय हो गई थी।

मामले में जांच जारी

उन्होंने कहा कि प्रदीप ने उस पर काफी पैसे भी खर्च किए थे और उसके घर में लगे एयर कंडीशनर की EMI भी दे रहा था। ACP सक्सेना ने कहा, " प्रेमिका की शादी के बारे में जानने के बाद उसे अपने दोस्तों के बीच बेइज्जती महसूस हुई।" उन्होंने आगे कहा कि पुलिस टीमें प्रदीप के संभावित ठिकानों पर रेड कर रही हैं।

ये भी पढ़ें

SIR फॉर्म BLO ने ऑनलाइन अपलोड किया या नहीं? घर बैठे मिनटों में लगा सकते हैं पता; सिर्फ 4 स्टेप्स करने होंगे फॉलो

Also Read
View All

अगली खबर