Ghaziabad Crime: गाजियाबाद की एक आलीशान कोठी में फर्जी दूतावास का पर्दाफाश हुआ है। छापे के दौरान कई राज खुले हैं। जानिए पूरा मामला क्या है?
Ghaziabad Crime: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक पॉश कॉलोनी में फर्जी दूतावास पर छापा पड़ा है। यूपी STF (नोएडा यूनिट) ने एक आलीशान कोठी पर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान हर्षवर्धन जैन को गिरफ्तार किया गया है जो कविनगर, गाजियाबाद का ही रहने वाला है।
West Arctica, Saborga, Poulvia और Lodonia जैसे काल्पनिक या माइक्रो-नेशन्स का राजदूत (Ambassador) आरोपी हर्षवर्धन जैन खुद को बताकर कई सालों से फर्जी दूतावास चला रहा था। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी जैन ने कविनगर गाजियाबाद में आलीशान कोठी किराए पर ले रखी थी, यहीं पर आरोपी ने West Arctica Embassy के नाम से फेक दूतावास खोला था।
आरोपी के पास से 12 देशों के पासपोर्ट, मुहरें, फर्जी पेन कार्ड, 47 लाख रुपए नकद, कई देशों की करेंसी, 4 लक्जरी गाड़ियां बरामद की गई हैं। आरोपी की राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के साथ फेक फोटो भी STF को मिली है। किराए की कोठी में बैठकर आरोपी लोगों को दूसरे देशों में भेजने, नौकरी दिलाने का और हवाला का कारोबार करता था।
पुलिस के मुताबिक, शेल कंपनियों के जरिए हवाला रैकेट गिरोह के लोग चलाते थे। जांच में सामने आया है कि आरोपी के पूर्व में चंद्रास्वामी और अदनान खगोशी ( इंटरनेशनल आर्म्स डीलर) से भी संपर्क थे। आरोपी हर्षवर्धन जैन से अवैध सैटेलाइट फोन भी 2011 में बरामद हुआ था। जिसकी शिकायत कविनगर थाने में दर्ज है।
कविनगर थाने में आरोपी हर्षवर्धन जैन के खिलाफ STF की कार्रवाई के बाद मामला दर्ज किया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस की टीम ये पता लगाने में जुटी है आरोपी का नेटवर्क कहां तक फैला हुआ है? साथ ही कितने लोगों को आरोपी अब तक अपने जाल में फंसा चुका है? पुलिस की जांच में और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।