गाज़ियाबाद

Ghaziabad Crime: आलीशान कोठी में चल रहा था फर्जी दूतावास; छापा पड़ा तो खुले कई राज

Ghaziabad Crime: गाजियाबाद की एक आलीशान कोठी में फर्जी दूतावास का पर्दाफाश हुआ है। छापे के दौरान कई राज खुले हैं। जानिए पूरा मामला क्या है?

2 min read

Ghaziabad Crime: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक पॉश कॉलोनी में फर्जी दूतावास पर छापा पड़ा है। यूपी STF (नोएडा यूनिट) ने एक आलीशान कोठी पर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान हर्षवर्धन जैन को गिरफ्तार किया गया है जो कविनगर, गाजियाबाद का ही रहने वाला है।

ये भी पढ़ें

7 साल से लापता है छांगुर बाबा के गुर्गे बदर अख्तर के प्रेमजाल में फंसी आशा; अब तक नहीं हुआ केस दर्ज; परिजन खा रहे दर-दर ठोकरें

गाजियाबाद में फर्जी दूतावास का पर्दाफाश

West Arctica, Saborga, Poulvia और Lodonia जैसे काल्पनिक या माइक्रो-नेशन्स का राजदूत (Ambassador) आरोपी हर्षवर्धन जैन खुद को बताकर कई सालों से फर्जी दूतावास चला रहा था। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी जैन ने कविनगर गाजियाबाद में आलीशान कोठी किराए पर ले रखी थी, यहीं पर आरोपी ने West Arctica Embassy के नाम से फेक दूतावास खोला था।

4 लक्जरी गाड़ियां आरोपी से बरामद

आरोपी के पास से 12 देशों के पासपोर्ट, मुहरें, फर्जी पेन कार्ड, 47 लाख रुपए नकद, कई देशों की करेंसी, 4 लक्जरी गाड़ियां बरामद की गई हैं। आरोपी की राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के साथ फेक फोटो भी STF को मिली है। किराए की कोठी में बैठकर आरोपी लोगों को दूसरे देशों में भेजने, नौकरी दिलाने का और हवाला का कारोबार करता था।

2011 में आरोपी से बरामद हुआ था सैटेलाइट फोन

पुलिस के मुताबिक, शेल कंपनियों के जरिए हवाला रैकेट गिरोह के लोग चलाते थे। जांच में सामने आया है कि आरोपी के पूर्व में चंद्रास्वामी और अदनान खगोशी ( इंटरनेशनल आर्म्स डीलर) से भी संपर्क थे। आरोपी हर्षवर्धन जैन से अवैध सैटेलाइट फोन भी 2011 में बरामद हुआ था। जिसकी शिकायत कविनगर थाने में दर्ज है।

पुलिस जांच में हो सकते हैं बड़े खुलासे

कविनगर थाने में आरोपी हर्षवर्धन जैन के खिलाफ STF की कार्रवाई के बाद मामला दर्ज किया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस की टीम ये पता लगाने में जुटी है आरोपी का नेटवर्क कहां तक फैला हुआ है? साथ ही कितने लोगों को आरोपी अब तक अपने जाल में फंसा चुका है? पुलिस की जांच में और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें

UP में साजिश के चलते हुए कांवड़ यात्रा में बवाल? 5 वायरल मामलों की पूरे देश में चर्चा; क्या बोले CM योगी से लेकर विपक्षी नेता

Published on:
23 Jul 2025 02:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर