मंगलवार को गाजियाबाद में एक लड़की अपने फ्लैट की बालकनी में मोबाइल से रील बना रही थी तभी उसके हाथ से मोबाइल छूट गया और वो उसे पकड़ने के चक्कर में नीचे गिर गई।
गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम इलाके में स्थित क्लाउड-9 सोसायटी के छठी मंजिल से एक लड़की के गिरने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। दरअसल एक लड़की बालकनी में खड़े होकर रील बना रही थी तभी उसके हाथ से छूटकर नीचे गिर गया। मोबाइल को पकड़ने के चक्कर में लड़की ने छठी मंजिल से गिर गई। उसके गिरते ही आसपास के लोग दौड़े और आनन-फानन में पुलिस को सूचित करते हुए गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया।
ये पूरा मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम क्षेत्र की क्लाउड सोसायटी का है। मंगलवार को बारिश के दौरान 16 साल की लड़की अपने फ्लैट में रील बनाने लगी। जब वो रील बना रही थी, तभी अचानक उसके साथ से मोबाइल फिसल गया और उसे पकड़ने के चक्कर में वो बालकनी से सीधे नीचे आकर गिर गई।
इस मामले में डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी, कि इंदिरापुरम की क्लाउड 9 सोसायटी में एक लड़की छठी मंजिल से नीचे गिर गई है। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पता चला कि वो बालकनी में खड़े होकर रील बना रही थी, तभी उसके साथ ये हादसा हो गया।