गाज़ियाबाद

पश्चिमी विक्षोभ ने बिगाड़ा मौसम, 5, 6 और 7 फरवरी आंधी-तूफान के साथ बारिश, वज्रपात की चेतावनी

Weather Update: मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी जारी की है। IMD के मुताबिक, अगले 3दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत के कई राज्यों में बारिश होगी। वहीं, पूर्वोत्तर राज्यों में 6 और 7 फरवरी को तूफान आने की संभावना है।

less than 1 minute read

Weather Update: देश में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसका असर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में भी देखने को मिलेगा। पश्चिमी विक्षोभ के की वजह से उत्तर भारत के कई राज्यों में 5 और 6 फरवरी को बारिश की संभावना है।

इन राज्यों में बारिश

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 6 और 7 फरवरी को अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में आंधी-तूफान के साथ बारिश होगी। खासकर अरुणाचल प्रदेश में 7 फरवरी को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

यूपी का मौसम

यूपी की बात करें तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश के बाद ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग ने 5 फरवरी को प्रदेश के 27 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली एनसीआर मथुरा, आगरा, अलीगढ़, फिरोजाबाद और मैनपुरी में बारिश हुई है।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

IMD ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, बागपत, सहारनपुर, शामली, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, आगरा और बरेली समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम से जुड़ी खबरें...

Updated on:
05 Feb 2025 09:58 pm
Published on:
05 Feb 2025 09:52 am
Also Read
View All

अगली खबर