Bahraich News: बहराइच जिला अस्पताल में ड्यूटी के दौरान एक युवक महिला आरक्षी से ड्यूटी के दौरान युवक ने विवाद कर लिया। वर्दी उतरवाने की धमकी देकर मारपीट की।
Bahraich News : बहराइच जिला अस्पताल में गुरुवार की रात महिला आरक्षी पायल पांडे और विनीता सिंह ड्यूटी कर रही थी। अस्पताल के पास विवाद के बाद युवक ने वर्दी उतरवाने की धमकी देते हुए मारपीट की। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।
Bahraich News: बहराइच जिले के कोतवाली नगर में महिला आरक्षी पायल पांडे और विनीता सिंह की तैनाती है। गुरुवार की रात दोनों महिला आरक्षण की जिला अस्पताल में ड्यूटी लगाई गई थी। वह अपनी ड्यूटी कर रही थी। इसी दौरान रानीपुर थाना क्षेत्र के गांव हरिहरपुर रैकवारी के मजरा भानपुरवा के रहने वाले विपिन सिंह आ गया। वह रास्ते में खड़ा मोबाइल से कुछ कर रहा था। महिला आरक्षी ने उसे रास्ते से हटने के लिए कहा कि इतनी सी बात पर वह भड़क गया। वर्दी उतरवाने की धमकी दी। सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के साथ जान से मारने की धमकी दी।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि महिला आरक्षी पायल की तहरीर पर केस दर्ज आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।