
बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह
Brij Bhushan Singh: बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह आज एक बार फिर अपने पैतृक आवास पर मीडिया से मुखातिब हुए। पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए। उन्होंने फारूक अब्दुल्ला सरकार और उनके विधायकों को लेकर कहा कि अपने वोटरों को संतुष्ट करने के लिए बंदरों की तरह उछल कूद रहे हैं। 370, 35A के प्रस्ताव को लेकर कहां कि वह अपने मतदाताओं को संतुष्ट करने के लिए ऐसा कर रहे हैं। इसका उन्हें कोई अधिकार नहीं है। बाद में केन्द्र सरकार पर ठीकरा फोड़ देंगे।
Brij Bhushan Singh: गोंडा मे कैसरगंज से पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने जम्मू कश्मीर में धारा 370, 35A बहाली को लेकर सदन में पास किए गए प्रस्ताव को लेकर उमर अब्दुल्ला सरकार पर जमकर निशाना साधा। कहा कि जम्मू कश्मीर में अमन चैन है। लेकिन अमन चैन समाप्त करने की कोशिश हो रही है। उसी का एक नमूना जम्मू कश्मीर की विधानसभा में देखने को मिला। धारा 370 और 35A के बहाली की बात की गई है। सदन में प्रस्ताव पास किया गया। है। जबकि वहां की सरकार को राइट ही नहीं है। ये कानून बनाने का या कानून बिगड़ने का राइट अगर किसी को है। तो वह केन्द्र की सरकार को है। यह जानते हुए भी कि हम कुछ कर नहीं सकते हैं। फिर भी वह प्रस्ताव पारित किया गया। इससे आप एक तरीके से कह सकते हैं। उन्होंने अपने वोटरों को बेवकूफ बनाने का काम किया है। आज केन्द्र में में पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार है। देश के गृहमंत्री अमित शाह है। उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए।
बृजभूषण शरण सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि मैं गारंटी देता हूं। कोई भी सरकार धारा 370 और 35A को बहाल नहीं कर सकती है। देश केवल जम्मू कश्मीर तक सीमित नहीं है। देश बहुत बड़ा है। यह इसलिए किया जा रहा है। वहां पर चुनाव में वादा किया गया था। अब वह इस तरीके से करके सेंट्रल गवर्नमेंट के ऊपर ठीकरा फोड़ देंगे। कि हमने तो कर दिया। केंद्र सरकार से होना नहीं है। कोई भी सरकार नहीं कर सकती है।
जम्मू कश्मीर विधानसभा सदन में विधायकों के बीच हुए मारपीट को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा अपने मतदाताओं को संतुष्ट करने के लिए सब कुछ हो रहा है। कि देखो हम सदन में मारपीट भी कर रहा हूं प्रस्ताव भी पास कर रहा हूं। एक बंदर की तरह उछल कूद रहा हूं।
Published on:
08 Nov 2024 05:30 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
