Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM Yogi: योगी सरकार ने किसानों को दी एक और सौगात, इस खेती पर मिलेगा 40 प्रतिशत अनुदान, इन 45 जिलों में लागू हुई योजना

CM Yogi: योगी सरकार किसानों को एक और सौगात देने जा रही है। एकीकृत बागवानी मिशन के तहत प्रदेश के 45 जनपदों में यह योजना लागू की जा रही है। जिसमें किसानों को इसकी खेती करने पर 40 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
CM Yogi

सीएम योगी

CM Yogi: केंद्र और राज्य सरकार किसानों की आय को बढ़ाने के लिए तरह-तरह की योजनाएं चला रही है। प्रदेश में लहसुन की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को अनुदान दिया जाएगा। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में उत्तर प्रदेश के 45 जिलों में यह योजना लागू की जा रही है। जिसमें किसानों को प्रति हेक्टर पर 12 हजार रुपये का अधिकतम अनुदान दिया जाएगा।

CM Yogi: प्रदेश सरकार के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने अपने एक जारी बयान में कहा कि प्रदेश में लहसुन की खेती को बढ़ावा देने के लिए एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत विशेष योजना बनाई गई है। यह मिशन केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित है। शुरुआती दौर में इसे प्रदेश के 45 जनपदों में लागू किया जा रहा है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार 60 प्रतिशत और प्रदेश सरकार 40 प्रतिशत अनुदान निर्धारित किया गया है। इसमें किसानों को लहसुन की खेती करने पर 40 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। या फिर एक हेक्टर लहसुन की खेती करने पर अधिकतम 12 हजार रुपए सरकार अनुदान देगी।

यह भी पढ़ें:weather news: अब गांव में मिलेगी मौसम संबंधी आंधी- तूफान और वर्षा की जानकारी, ग्राम पंचायतें होगी अपडेट

इन जिलों में लागू हुई योजना

अयोध्या, सिद्धार्थ नगर, बलिया, कुशीनगर, महाराजगंज बांदा, हमीरपुर, जालौन, चित्रकूट, महोबा, ललितपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही, गोरखपुर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बुलन्दशहर, गाजियाबाद, बरेली, मुरादाबाद, आगरा, मथुरा, मैनपुरी, हाथरस, कानपुर, इटावा, कन्नौज, लखनऊ, उन्नाव, सीतापुर, रायबरेली, बाराबंकी, सुल्तानपुर, प्रयागराज, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, बस्ती, संतकबीरनगर, झांसी एवं फर्रुखाबाद शामिल हैं।