गोंडा

Crime News: घर से आम बीनने निकली 8 वर्षीय दलित बच्ची की हत्या, इलाके में फैली सनसनी

Crime News: एक 8 वर्षीय बच्ची अपने घर से शनिवार की सुबह आम बीनने के लिए निकली थी। काफी समय तक वापस न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू किया। तो बाग के पास उसका शव मिला। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी तथा स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से जांच पड़ताल किया।

2 min read
Jun 28, 2025
घटनास्थल पर जांच करती पुलिस फोटो सोर्स पत्रिका

Crime News: गोंडा जिले के कौड़िया थाना के क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को आम के बाग के पास एक मड़हे के निकट 8 वर्षीय दलित बच्ची का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। वह अपने घर से आम बीनने के लिए गई थी। परिजनों की सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ पुलिस के बड़े अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Crime News: गोंडा जिले के कौड़िया थाना के गांव नवादा हाशिम के रहने वाले ईश्वरदीन की आठ वर्षीय नातिन गीता सुबह आम बीनने गयी थी। वापस न आने पर परिजन खोजते खोजते गांव के दक्षिण तरफ नदी के किनारे गए। जहां पर देखा कि झाड़ी में लड़की का शव पड़ा है। मृतक के बाबा ने कौड़िया पुलिस को दिया। सूचना पर कोतवाल अरविंद कुमार सिंह मय टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड की टीम ने घटना स्थल पर पहुंच कर साक्ष्य संकलन किया है।

एसपी बोले- घटना का खुलासा करने के लिए लगाई गई पुलिस की पांच टीम

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि कौड़िया पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के गांव नवादा हाशिमपुर में आम के बाग में 8 वर्षीय बच्ची का शव बरामद हुआ है। यह बच्ची सुबह 10 बजे बजे अपने घर से निकली थी। काफी समय तक वापस न आने पर परिजनों द्वारा तलाश किया गया। तो बच्ची की डेड बॉडी मिली। इस सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ उच्चाधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। फील्ड यूनिट को बुलाकर मौके पर साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की गई। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की पांच टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा।

Published on:
28 Jun 2025 07:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर