Gonda Accident: गोंडा जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर संचालक की स्कूटी खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में जा घुसी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजन तत्काल उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया।
Gonda Accident: गोंडा जिले के इटियाथोक कस्बा में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाने वाले एक युवक की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। घटना शुक्रवार के रात 10 बजे की बताई जा रही है। जब वह दुकान बंद करके किसी काम से जा रहे थे। इसी दौरान सड़क के किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में उसकी स्कूटी पीछे से जाकर घुस गई। सूचना पर पहुंचे परिजन इलाज के लिए मुख्यालय के एक नर्सिंग होम ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
Gonda Accident: गोंडा जिले के इटियाथोक कस्बा स्थित खरगूपुर रोड के रहने वाले सलमान 30 वर्ष पुत्र मोहम्मद सफीक कस्बा में हनुमान मंदिर के पास मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलते थे। बताया जाता है कि शुक्रवार की रात करीब 10 बजे सलमान ने अपनी दुकान बंद किया। उसके बाद वह स्कूटी लेकर किसी काम से बाहर निकले थे।जैसे ही उनकी स्कूटी इटियाथोक-गोंडा हाईवे पर मिश्रा ढाबा के पास पहुंची। सड़क किनारे पहले से खड़े ट्रैक्टर ट्राली से जा टकराई। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजन सलमान को गंभीर हालत में गोंडा शहर के एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सक ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा था।
मृतक सलमान की शादी एक साल पहले हुई थी। उनके परिवार में पिता मोहम्मद शफीक और छोटा भाई इरफान हैं। इस घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पांडेय ने बताया कि उन्हें इस घटना की कोई सूचना नहीं मिली है।