Gonda crime: होली खेलने गए युवक का दूसरे दिन संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में शव मिलने से हड़कंप मच गया। परिजन दो दिनों से युवक की तलाश कर रहे थे।
Gonda crime: गोंडा जिले के परसपुर थाना के गांव डेहरास के रहने वाले एक युवक का शव शनिवार को तालाब में उतरता मिलने से हड़कंप मच गया। युवक की पहचान होने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Gonda crime: गोंडा जिले के परसपुर थाना के गांव डेहरास के पास संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में एक युवक का शव दिखाई पड़ा। राहगीरों ने जब नहर के पास शव देखा उनके होश उड़ गए। राहगीरों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने नहर से शव को बाहर निकलवाया। मृतक की पहचान परसपुर थाना क्षेत्र के डेहरास के रहने वाले महेश जायसवाल पुत्र जोगेश्वर जायसवाल के रूप में हुई। घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। युवक नहर में कैसे गिरा इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अन्य विधिक कार्रवाई कर रही है। घटना के बाद से परिजनों का पूरा परिवार रो-रो कर बेहाल है। थानाध्यक्ष के अनुसार पीएम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु का कारण पता चल सकेगा।