Gonda News: गोंडा- लखनऊ हाईवे पर बाराबंकी जिले के रामनगर क्षेत्र में स्थित संजय सेतु के ज्वाइंटर में दरार आने से मरम्मत का कार्य चल रहा है। जिससे रूट डायवर्जेंट किया गया है। इसकी वजह से कर्नलगंज कस्बा में करीब 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है।
Gonda News: गोंडा- लखनऊ हाईवे पर बाराबंकी जिले के रामनगर स्थित (घाघरा घाट) संजय सेतु के ज्वाइंटर में दरार आने के कारण मरम्मत कार्य चल रहा है। जिसकी वजह से बीते दो दिनों से रूट डायवर्जन किया गया है। जिसकी वजह से शनिवार को करनैलगंज कस्बा में सरयू घाट पुल से बाजार तक करीब 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर भारी वाहनों के साथ रोडवेज बसों की आवाजाही पर रोक लगा दी। जिससे हुजूरपुर मोड़ सीएचसी तिराहे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
Gonda News: गोंडा-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित घाघरा घाट पुल पर मरम्मत कार्य के चलते पुलिस ने 17 अप्रैल से 20 अप्रैल 2025 तक प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक भारी वाहनों का रूट डायवर्जन किया है। विकल्प के तौर पर लखनऊ जाने के लिए हुजूरपुर मोड़ से कैसरगंज बहराइच होते हुए व करनैलगंज बस स्टॉप से नवाबगंज अयोध्या होते हुए लखनऊ का रुट तय किया है। वहीं लखनऊ से गोंडा/बहराइच की ओर जाने वाले भारी वाहनों को चौपुला बाईपास से होकर सफदरगंज होते हुए अयोध्या की ओर भेजे जा रहे हैं।
पुल पर वाहनों के भारी दबाव के चलते टूट रहे ज्वाइंटर
बाराबंकी के रामनगर स्थित संजय सेतु से न केवल गोंडा बल्कि बहराइच, बलरामपुर और श्रावस्ती जिले के सैकड़ों वाहन राजधानी लखनऊ की ओर जाते हैं। पुल पर अत्यधिक दबाव के चलते अक्सर इसके जॉइंटर में तकनीकी खराबी आती रहती है। लोग वर्षों से इस पुल के पुनर्निर्माण की मांग कर रहे हैं। पुल पर वाहनों का भारी दबाव के कारण ज्वाइंटर बार-बार टूट रहे हैं।
कर्नलगंज सरयू पुल से कर्नलगंज कस्बा तक वाहनों की लंबी कतार लग गई है। चिलचिलाती धूप के कारण वहां में बैठे यात्री खास तौर से महिलाएं और बच्चे काफी परेशान दिखे। करीब 5 किलोमीटर लंबा जाम लग जाने के कारण टैक्सी और ऑटो वालों की चांदी हो गई है। यात्रियों को बरगदी कोट होते हुए जरवल रोड तक ले जाने के लिए मनमाना किराया वसूल रहे हैं।