Gonda News: गोंडा जिले के एक गांव में कल पुलिस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आते हैं। गांव में उत्सव जैसा माहौल दिखा। इस गांव के 10 युवाओं ने पुलिस भर्ती परीक्षा पास की है। जिससे यह गांव एकाएक पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया।
Gonda News: उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही पदों पर भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा का परिणाम गुरुवार को घोषित हो गया। इसमें जिले के इटियाथोक विकासखंड अंतर्गत करुवा पारा गांव के 10 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। एक साथ गांव में नौ युवक व एक युवती के पास होने पर खुशी का माहौल है। अब जल्दी ही यूपी पुलिस में सिपाही बनने का उनका सपना पूरा हो जाएगा। करुवा पारा गांव के लोग शिक्षा के प्रति बेहद जागरूक हैं।
Gonda News: गोंडा जिले के करुवा पारा गांव के करीब 50 युवक व युवतियां सरकारी व गैर सरकारी नौकरी पर रहकर अध्ययनरत युवाओं की शिक्षा में मदद कर रहे हैं। उनको प्रेरित कर रहे हैं। गांव के सत्य प्रकाश ओझा ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस प्रोन्नत बोर्ड द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा में गांव के करीब 50 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया था। गुरुवार को भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम आया जिसमें अमन पांडे, शिवम ओझा,आलोक मिश्रा, सुधीर पांडे,प्रवेश पांडे,नवनीत कुमार तिवारी,हरिओम मिश्र,अनामिका द्विवेदी,विवेक पांडे और शिवपूजन सैनी,उत्तीर्ण हुए हैं।
परीक्षाफल देखकर अभ्यर्थियों के चेहरे खिल उठे तथा पूरे गांव में एक साथ इतनी बडी संख्या में अभ्यर्थियों का चयन होने पर ग्रामीणों में खुशी छा गई। करुवा पारा गांव के सच्चिदानंद ओझा ने बताया,कि युवाओं की पहल सार्थक सिद्ध हो रही है। एक साथ 10 अभ्यर्थियों का चयन होना गांव के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। प्रधान पति अश्वनी मिश्रा ने कहा कि बच्चों की यह सफलता अभिभावकों के लिए भी गर्व का विषय है। इससे आसपास के क्षेत्र के युवा एवं अभिभावकों में बच्चों की शिक्षा एवं कामयाबी के प्रति रूचि बढ़ेगी।