गोंडा

Gonda news: यूपी के इस जिले में एमबीबीएस की सौ सीटों पर मिलेगा प्रवेश, जानिए पूरी डिटेल

Gonda news: केंद्र की मोदी सरकार ने एमबीबीएस की सौ सीटों पर मंजूरी दे दी है। अब शैक्षिक सत्र 2024- 25 में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू हो जाएगी।

less than 1 minute read
Sep 11, 2024
मेडिकल कॉलेज गोंडा

Gonda News: गोंडा जिले के स्वायत्तशासी राज्य मेडिकल कॉलेज को केंद्र की मोदी सरकार से बड़ी राहत मिली है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गोण्डा मेडिकल कॉलेज को 2024-25 शैक्षणिक सत्र से 100 एमबीबीएस सीटों की अनुमति प्रदान की है। यह निर्णय कॉलेज की अपील और दस्तावेजों की गहन जांच के बाद लिया गया। जिससे जिले में चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में नई संभावनाओं की उम्मीद है।

Gonda news: गोंडा जिले के स्वायत्तशासी राज्य मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. धनंजय श्रीकान्त कोटास्थानें ने कहा कि यह फैसला जिले के मेडिकल शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने में अहम भूमिका निभाएगा। केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (National Medical Commission) को निर्देश दिया कि वह मेडिकल कॉलेज गोण्डा को 100 एमबीबीएस सीटों के लिए अनापत्ति पत्र Letter of Permission जारी करे। यह आदेश कॉलेज द्वारा 7 अगस्त, 2024 को दायर की गई दूसरी अपील पर विचार के बाद जारी किया गया है। डिप्टी सेक्रेटरी (एमई) डॉ. पूनम मीना ने 9 सितंबर 2024 को जारी आदेश में कहा गया है कि अपील का निपटारा कर दिया गया है। इस आदेश की एक प्रति मेडिकल कॉलेज के डीन/ प्रिंसिपल को भेजी गई है। अन्य संबंधित अधिकारियों को भी सूचित किया गया है।

Published on:
11 Sept 2024 09:43 am
Also Read
View All

अगली खबर