गोंडा

Jobs in UP: यूपी के 70 विभागों में कनिष्ठ लिपिक के पदों पर बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन जाने पूरी प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी के लिए युवाओं को एक मौका फिर मिलने जा रहा है। प्रदेश के 70 विभागों में कनिष्ठ लिपिक पदों पर बंपर भर्ती होगी। आइए इसके बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

2 min read
Nov 27, 2024
अधीनस्थ चयन सेवा आयोग

Jobs in UP: यूपी के 70 विभागों में कनिष्ठ सहायक के 2702 पदों पर भर्ती होने जा रही है। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन और शुल्क जमा करने की प्रक्रिया 23 दिसंबर से शुरू होगी। अभ्यर्थी 22 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन में संशोधन तथा शुल्क समायोजन की अंतिम तिथि 29 जनवरी तय की गई है। अधीनस्थ चयन आयोग ने इसके लिए विस्तृत दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।

Jobs in UP: योगी सरकार उत्तर प्रदेश के 70 विभागों में कनिष्ठ सहायक पदों पर भर्ती करने जा रही है। इसके लिए आवेदन सिर्फ ऑनलाइन होंगे। अभ्यर्थियों को पीईटी 2023 के स्कोर के आधार पर शार्ट लिस्ट किया जाएगा। अभ्यर्थी अपने पीईटी परीक्षा के रजिस्ट्रेशन नंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थी के मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। ऐसे में अभ्यर्थियों को अतिरिक्त सूचनाओं नहीं भरनी पड़ेगी। 100 नंबर की लिखित परीक्षा में माइनस मार्किंग व्यवस्था लागू रहेगी। आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना के मुताबिक आयु सीमा में छूट आरक्षण, तथा ईडब्ल्यूएस श्रेणी के आवेदक अभ्यर्थी, निर्धारित समय पर अपने आवश्यक दस्तावेज प्राप्त कर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। आवेदन के लिए सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को मात्र 25 रुपये आवेदन शुल्क ऑनलाइन देना है।

अभ्यर्थी आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर रख लें

आयोग के सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि अभ्यर्थी पूरी तरह से भरे आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें। आयोग में तय समय सीमा पर दिखाना पड़ेगा। आयोग की वेबसाइट पर प्रत्येक जरूरी सूचना दी गई है। इसका विधिवत अध्ययन कर लें। उसके बाद ही आवेदन करें। साथ ही आवश्यक दस्तावेज भी निर्धारित समय से प्राप्त कर लें। उन्होंने बताया कि इसी के साथ लिखित परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी इसके अनुसार तैयारी कर सकते हैं।

दिव्यांगता की श्रेणी व उपश्रेणी को चिह्नित करने के बाद आवेदन पत्र अपडेट करें

आयोग ने शासन के दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार दिव्यांगजन को पदों का पुर्नचिह्नांकन किया गया है। ताकि समूह क, ख, ग व घ में चार फीसदी क्षैतिज आरक्षण सुनिश्चित किया जा सके। अपनी श्रेणी के आवेदन आवेदन पत्र में दिव्यांग अभ्यर्थी दिव्यांगता की श्रेणी व उपश्रेणी को चिह्नित करने के बाद आवेदन पत्र अपडेट करें।

Also Read
View All

अगली खबर