उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक पति-पत्नी को सार्वजनिक स्थान पर एक-दूसरे के साथ मारपीट करते हुए देखा जा सकता है।
घटना कचहरी परिसर की है, जहां दोनों किसी कानूनी कार्य के लिए पहुंचे थे। जानकारी के मुताबिक घटना मंगलवार की है जब पति-पत्नी कोर्ट से बाहर निकलने के बाद किसी बात को लेकर बहस करने लगे। बहस कुछ ही पलों में झगड़े में बदल गई।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पति अपनी पत्नी का हाथ पकड़कर उसे साथ चलने के लिए कहता है, लेकिन पत्नी गुस्से में आकर उस पर टूट पड़ती है। वह पति को कई बार थप्पड़ मारती है और चप्पल से भी पीटती है। इसके जवाब में पति ने भी मारपीट शुरू कर दी। चौंकाने वाली बात यह रही कि पूरे घटनाक्रम के दौरान मौके पर कई पुलिसकर्मी मौजूद थे, लेकिन उन्होंने झगड़े को रोकने की कोई कोशिश नहीं की। वे बस मूकदर्शक बने खड़े रहे। यह घटना न्यायिक परिसर में घटी, जहां कानून-व्यवस्था का सख्ती से पालन होना चाहिए, लेकिन पुलिस की निष्क्रियता ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
मारपीट के दौरान झगड़ा इतना बढ़ गया कि पति जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद कुछ वकीलों ने स्थिति को संभाला और दोनों को अलग कर मामला शांत कराया। स्थानीय लोगों और अधिवक्ताओं के हस्तक्षेप के बाद ही झगड़ा रुका। फिलहाल न्यायालय चौकी की पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए वीडियो की पड़ताल की जा रही है और संबंधित पक्षों से पूछताछ की जाएगी।
इस पूरी घटना ने न केवल सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है, बल्कि कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस की संवेदनशीलता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।