गोरखपुर में ऑफिस जा रहे एक युवक के साथ हादसा हो गया। बाइक सवार इस युवक की जेब में अचानक मोबाइल फटा और वह बाइक लेकर गिर गया।
गोरखपुर में मोबाइल फटने से एक युवक घायल हो गया, घटना तब हुई जब वह रोज की भांति आफिस जा रहा था। जानकारी के मुताबिक गोरखनाथ थानाक्षेत्र के धर्मशाला पुल के पास बाइक से जा रहे युवक की जेब में अचानक पटाखे जैसी आवाज हुई और उसका मोबाइल फट गया।
अचानक तेज आवाज सुन बाइक चला रहा युवक हड़बड़ा कर बाइक सहित गिरकर घायल हो गया। राहगीरों ने उसे उठाया और अस्पताल पहुंचाया। युवक की पहचान शहर के ही झुंगिया फतेहपुर निवासी दिनेश कुमार के रूप में हुई। दिनेश सीएमओ ऑफिस में काम करते हैं। उनके घुटने में चोट आई है। विनोद ने बताया रोज की तरह सोमवार को सुबह 9:30 बजे ऑफिस के लिया निकला था। धर्मशाला पुल पार करते ही हादसा हो गया। फिलहाल दिनेश स्वस्थ हैं।
(1) फोन फटने का सबसे सामान्य कारण हो सकता है, इसकी बैटरी का अधिक गर्म होना। अगर आप फोन को घंटों तक चार्जिंग पर लगाकर छोड़ देते हैं या फिर चार्जिंग पर लगाने के बावजूद फोन पर बातें करते हैं, तो इसकी बैटरी अत्यधिक गर्म होने के साथ अतिरिक्त चार्ज हो रही है। ऐसी स्थिति में बैटरी पिघल भी सकती है।
(2) गलत चार्जर का इस्तेमाल - अगर आप अपने स्मार्टफोन को किसी भी लोकल चार्जर या फिर अन्य चार्जर से चार्ज करते हैं, तो यह आपके फोन और बैटरी के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है।
(3) अगर आप किस सस्ती बैटरी का प्रयोग कर रहे हैं, तो यह जल्दी गर्म होने एवं फूलने जैसी समस्या के कारण ब्लास्ट भी हो सकती है। इसके अलाव चार्जिंग सर्किट और इनपुर पावर में किसी भी प्रकार का फॉल्ट होता है, तब भी बैटरी अधिक गर्म होकर फट सकती है।
(4) अगर आप अपने स्मार्टफोन में स्मार्ट विंडो पर काम करते हैं, तो इससे फोन की बैटरी पर दबाव अधिक पड़ता है। इस स्थिति में इस बारे में विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
(5) स्मार्टफोन की बैटरी लिथियम आयन की बनी होने के कारण हल्की होती हैं, उंचाई से गिरने पर इनमें शॉर्ट सर्किट का खतरा बना रहता है। इस परिस्थिति में बैटरी व फोन के फटने की संभावना अधिक होती है