गोरखपुर में आज एक इंजीनियरिंग कॉलेज में बड़ा हादसा हो गया जिसमें चार छात्र घायल हो गए, जिनमें एक की हालत गंभीर है। ये सभी छात्र कालेज में सुविधाओं के अभाव पर प्रदर्शन कर रहे थे इसी दौरान एक शीशा उन पर आ गिरा।
गोरखपुर के प्रतिष्ठित इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (ITM) कॉलेज में बुधवार को प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर कॉलेज की छत से एक भारी शीशे का टुकड़ा गिर गया, हादसे में 4 छात्र घायल हो गए। इनमें दो के सिर में गंभीर चोटें आईं, जबकि एक छात्र को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घायल छात्रों में विजय गुप्ता निवासी उनवल, थाना खजनी की हालत गंभीर है। बाकी छात्रों को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर करीब 2 बजे BPharma के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज परिसर में हंगामा शुरू कर दिया। इनका आरोप था कि उनसे एडमिशन के समय AC क्लासरूम का वादा कर डेढ़ लाख रुपए अतिरिक्त वसूले गए थे, लेकिन अब उन्हें बिना AC वाले सामान्य कमरों में पढ़ाया जा रहा है। छात्रों ने बताया कि शुरुआत में AC क्लास में पढ़ाई हुई, फिर अचानक कमरे बदल दिए गए। जब विरोध किया गया, तो एचओडी और डीन ने परीक्षा में फेल कर देने की धमकी दी।
बुधवार को प्रदर्शन के दौरान जैसे ही छात्र प्रशासनिक भवन के पास पहुंचे, उसी समय छत से एक भारी शीशे का टुकड़ा गिरकर सीधे छात्रों पर आ गिरा। इस हादसे में चार छात्र घायल हुए हैं जिनमें छात्र विजय गुप्ता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस पूरे मामले पर कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. एन.के. सिंह ने छात्रों के आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, AC क्लासरूम की मरम्मत चल रही है, इसलिए अस्थायी रूप से नॉन-AC कमरों में पढ़ाई हो रही है। छात्रों को सिर्फ हल्की चोटें आई हैं। मामले की जांच कराई जा रही है। घायल छात्र के चाचा ने गीडा थाने में तहरीर दी है। जिसकी पुलिस जांच कर रही है।