गोरखपुर

BRD Medical College: गाने की फरमाइश के दौरान जूनियर डॉक्टर भिड़े…एक दूसरे को अदरक की तरह जम कर कूटे

मेडिकल कालेज में एक रंगारंग कार्यक्रम ने रंग में भंग डाल दिया, मौज मस्ती के दौरान गाने की फरमाइश पर मेडिसिन और सर्जरी विभाग के दो गुट भिड़ गए।

2 min read
Dec 16, 2025
फोटो सोर्स: पत्रिका, जूनियर डॉक्टरों में मारपीट

मरीजों का चिकित्सीय इलाज करने वाले मेडिकल कालेज के जूनियर डॉक्टर एक रंगारंग कार्यक्रम के दौरान खुद ही मरीज बन बैठे और इलाज के लिए वहां भर्ती होना पड़ा। घटना रविवार देर रात की है जब बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम ब्लेज-2025 चल रहा था।

ये भी पढ़ें

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे हादसा: आगरा से लखनऊ जा रही फॉर्च्यूनर डिवाइडर से टकराकर चकनाचूर, चार की मौत

पुलिस कर रही है मामले की जांच , होगी कारवाई

इसी दौरान डीजे पर डांस को लेकर जूनियर डॉक्टरों के दो गुटों में मारपीट हो गई। मेडिसिन और सर्जरी विभाग के जूनियर डॉक्टरों के बीच हुए इस विवाद में दो डॉक्टर घायल हो गए। इसी बीच किसी ने हंगामे की सूचना पुलिस को दे दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां विवाद को काबू में की, घायल दोनों डॉक्टरों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। थाना प्रभारी गुलहरिया विजय प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है।

गाने की डिमांड पर भिड़े मेडिसिन और सर्जरी छात्रों के गुट

जानकारी के अनुसार रविवार शाम मेडिकल कॉलेज परिसर में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम देर रात तक चला, जिसमें विभिन्न विभागों के जूनियर डॉक्टर शामिल हुए। रात करीब तीन बजे डीजे पर डांस के दौरान धक्का लगने की बात को लेकर पहले कहासुनी हुई।

कार्यक्रम स्थल पर अफरा तफरी

कुछ ही देर में मेडिसिन और सर्जरी विभाग के डॉक्टरों के बीच नोकझोंक बढ़ गई और लात-घूंसे चलने लगे, जिससे कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद अन्य डॉक्टरों और कर्मचारियों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन हंगामा नहीं थमा।

पुलिस ने भी किया इलाज, घायल छात्र भर्ती

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों गुटों को अलग किया। पुलिस की मौजूदगी में कार्यक्रम को तत्काल बंद करा दिया गया। मारपीट में घायल दोनों जूनियर डॉक्टरों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर उपचार कराया गया। इलाज के बाद दोनों की हालत सामान्य बताई जा रही है।घटना के बाद सोमवार सुबह एक पक्ष की ओर से गुलरिहा थाने में तहरीर दी गई।

ये भी पढ़ें

कौन है पंकज चौधरी की बेटी ‘श्रुति चौधरी’? पिता के अध्यक्ष बनने पर दिया ये बयान

Updated on:
16 Dec 2025 04:11 pm
Published on:
16 Dec 2025 04:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर