गोरखपुर

मंदिर परिसर के भ्रमण पर निकले मुख्यमंत्री, मोर संग बिताए कुछ पल…गौसेवा भी किए, आज मुख्य कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर प्रवास पर हैं। रविवार प्रातः उठकर उन्होंने पूजा अर्चना कर मंदिर परिसर का भ्रमण किया इस दौरान पक्षियों और गौवंश के साथ कुछ पल बिताए।

less than 1 minute read
Aug 17, 2025
फोटो सोर्स: पत्रिका, मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर का किया भ्रमण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रवास का आज दूसरा दिन है, रविवार प्रातः उन्होंने गुरु गोरखनाथ की पूजा की। अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की समाधि स्थल पर जाकर उनका आशीर्वाद लिये उसके बाद परिसर में ही भ्रमण किए। गोशाला के पास टहल रहे मोरों को योगी ने अपने पास बुलाया, वहीं बैठकर केला खिलाने लगे। यहां से योगी गोरखनाथ मंदिर की गोशाला में गए। योगी को देखते ही गाय और बछड़े उनके पास आ गए। योगी ने उन्हें गुड़ और चना खिलाया।

ये भी पढ़ें

UP Rains: उमस भरी गर्मी के बीच मानसून को लेकर बड़ा अपडेट, अगले 72 घंटे में इन जिलों में बहुत भारी बारिश

रीजेंसी हेल्थ के मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का करेंगे शुभारंभ

शनिवार रात कृष्ण जन्माष्टमी पर गोरखनाथ मंदिर परिसर में सीएम ने प्रभु श्रीकृष्ण के जन्म महोत्सव में हिस्सा लिया। योगी ने गोद में लेकर कान्हा बने बच्चों को दुलारा, योगी ने बच्चों के साथ सेल्फी भी ली। योगी रविवार को लगभग 11 बजे से रिजेंसी हेल्थ की ओर से शुरू किए गए मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ करेंगे। मेडिकल कॉलेज रोड पर गुलरिहा के पास बने इस हॉस्पिटल में 150 बेड की सुविधा है। भविष्य में इसे और बढ़ाया जाएगा। मुख्यमंत्री यहां मौजूद लोगों को संबोधित भी करेंगे। इसके बाद वह गोरखनाथ मंदिर चले जाएंगे।

ये भी पढ़ें

Yogi Adityanath: बीमारू’ से ‘बेहतर’ तक: योगी बोले, यूपी बनेगा नंबर-वन राज्य

Updated on:
17 Aug 2025 10:29 pm
Published on:
17 Aug 2025 10:53 am
Also Read
View All

अगली खबर