गोरखपुर

सीसीटीएनएस-15 के अन्तर्गत थाना स्तर पर चिन्हित अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही किया जाए : एडीजी जोन

एडीजी जोन द्वारा जोन के समस्त जनपदों के नोडल अधिकारी साइबर, साइबर थाना/सेल प्रभारियों एवं कर्मचारीगण की आनलाइन गोष्ठी कर साइबर अपराध की रोकथाम, फ्राड हुई धनराशि की अधिकाधिक रिकवरी एवं विभिन्न साइबर पोर्टल के प्रभावी क्रियान्वयन आदि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश-दिए गए।

less than 1 minute read
Aug 29, 2025
फोटो सोर्स: पत्रिका, ADG गोरखपुर जोन बैठक करते हुए

अपर पुलिस महानिदेशक, गोरखपुर जोन मुथा अशोक जैन द्वारा जोन के समस्त पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक के साथ गूगल मीट के माध्यम से गोष्ठी की गयी। उक्त गोष्ठी में आगामी त्यौहारों गणेश चतुर्थी/अनन्त चतुर्दशी, बरावफात, दशहरा/दुर्गा पूजा के दृष्टिगत की गयी तैयारियों की गहन समीक्षा की गयी एवं तत्पश्चात त्यौहारों को सकुशल एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश निर्गत किये गये।

ये भी पढ़ें

लव मैरिज का खौफनाक अंजाम! शादी के 15 दिन बाद ही पति ने पत्नी को लात घूंसों से पीटा, तीन तलाक देकर घर से निकाला

चिन्हित अपराधियों पर प्रभावी कारवाई हो

एडीजी जोन अशोक मुथा जैन ने सीसीटीएनएस-15 के अन्तर्गत थाना स्तर पर चिन्हित अपराधियों के सम्बन्ध में प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया तथा UP-112 के सम्बन्ध में विस्तृत परिचर्चा कर PRV वाहन द्वारा इवेन्ट प्राप्त होते ही शीघ्रातिशीघ्र मौके पर पहुंचकर अपने 'रिस्पान्स टाइम' को और भी बेहतर करते हुए समुचित गुणवत्तापूर्ण कार्यवाही के सम्बन्ध में विभिन्न दिशा-निर्देश दिये गये। इसके अलावा एडीजी जोन ने गोरखपुर जिले में जितने हत्या के मामले पेंडिंग में चल रहे हैं उन पर भी अधिकारियों से ब्रीफिंग कर जल्द खुलासे का निर्देश दिया है।

ये भी पढ़ें

पत्नी की मानसिक प्रताड़ना से क्षुब्ध युवक फांसी पर झूला, शादी के 4 दिनों बाद चली गई थी मायके

Published on:
29 Aug 2025 11:46 pm
Also Read
View All

अगली खबर