गोरखपुर

गोरखपुर पुलिस का “ऑपरेशन तमंचा” हवा हवाई…दबंग ने अवैध असलहे से सर्राफा और बेटे को मारा गोली, हालत नाजुक

गोरखपुर में पुरानी रंजिश को लेकर बुधवार की शाम दबंग ने ज्वेलर्स पिता और बेटे पर फायर झोंक दिया। गंभीर हालत में दोनों को मेडिकल कालेज ले जाया गया जहां से डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया।

2 min read
Jun 26, 2025
फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, गोरखपुर में दबंग ने पिता और बेटे को मारी गोली, हालत गंभीर

गोरखपुर के खजनी थानाक्षेत्र के भगवानपुर गांव में पुरानी रंजिश में बुधवार की रात को एक युवक ने सर्राफा व्यवसायी उमेश जायसवाल और उनके बेटे रोहन को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल दोनों को पहले बीआरडी मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां से गंभीर हालत होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया।

दोनों पक्षों में पहले भी हो चुका था विवाद, दबंग ने फिर बेटे पर किया हमला

जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों पहले गांव में ज्वेलर्स उमेश के बेटे रोहन और दुर्गा सिंह के परिजनों के बीच विवाद हुआ था जिस दौरान मारपीट भी हुई थी। गांव का मैटर होने पर ग्रामीणों ने दोनों पक्षों में समझौता कर दिया। इसके बाद फिर 23 जून को दुर्गा ने रोहन पर बिना वजह डंडा चला दिया, जिसकी शिकायत उमेश ने खजनी थाने में की थी।

थाने पर शिकायत को लेकर खुन्नस में आए दबंग ने पिता, पुत्र को मारा गोली

थाने में शिकायत की बात को लेकर मंगलवार शाम एक बार फिर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। कहासुनी के बीच दुर्गा ने अवैध तमंचा निकालकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। उमेश के सीने में और रोहन के पेट के पास गोली लगी। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। परिवार के लोग आनन-फानन में दोनों को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया।घटना की जानकारी मिलते ही खजनी थानेदार अनूप सिंह मौके पर पहुंची और गांव में फोर्स तैनात कर दी गई। पीड़ित उमेश के पिता सुरेश जायसवाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

जितेंद्र कुमार तोमर, SP साउथ

एसपी साउथ जितेंद्र कुमार तोमर ने बताया कि अभी तक की जानकारी के मुताबिक पुरानी रंजिश में गोली चली है।घायल पिता-पुत्र की हालत फिलहाल स्थिर है, लेकिन उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है। आरोपी दुर्गा सिंह की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Published on:
26 Jun 2025 11:57 am
Also Read
View All

अगली खबर