30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मुझे बॉयफ्रेंड बना लो’, 10वीं की छात्रा से शिक्षक ने की डिमांड, बैड टच भी किया

उत्तर प्रदेश के आगरा से शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां शिक्षक ने 10वीं की छात्रा को बैड टच किया। साथ ही बॉयफ्रेंड बनाने को कहा।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Aman Pandey

Jun 26, 2025

आगरा में 10वीं की छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है।

आगरा के नगला बूढ़ी चौराहा (न्यू आगरा) स्थित एक कोचिंग सेंटर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के शिक्षक पुनीत पर दसवीं कक्षा की एक छात्रा को अपना बॉयफ्रेंड बनाने के लिए लगातार दबाव डालने का आरोप लगा है। छात्रा के मुताबिक, शिक्षक उससे अश्लील बातें करता था और छेड़छाड़ भी करता था। पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

एक्स्ट्रा क्लास के बहाने करता था परेशान

छात्रा न्यू आगरा थाना क्षेत्र की है। वह 10 वीं की छात्रा है। पिछले 10 महीने से पुनीत के कोचिंग सेंटर में पढ़ने जा रही थी। उसके पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी कुछ समय से कोचिंग जाने से कतराने लगी थी। पूछने पर बेटी ने बताया कि पुनीत सर उसे एक्स्ट्रा क्लासेस के बहाने अलग से बुलाते हैं। उसके पास बैठकर 'बैड टच' करते हैं। उसने यह भी बताया कि टीचर ने उससे पूछा कि क्या उसका कोई बॉयफ्रेंड है, और जब उसने इनकार किया, तो पुनीत ने उसे खुद को बॉयफ्रेंड बनाने के लिए कहा।

परिजनों ने दर्ज कराई शिकायत, पुलिस जांच में जुटी

अपनी बेटी की बात सुनकर परिजन सन्न रह गए और तुरंत न्यू आगरा थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिस को लिखित शिकायत दी। इसके आधार पर पुलिस ने शिक्षक पुनीत के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें: बरेली के झुमके ने लूटी महफिल, चंद्रमुखी चौटाला ने मचाया बाजार में धमाल, वेब सीरीज की शूटिंग में पहुंचे कई स्टार

अन्य छात्राओं को भी परेशान करने का आरोप

आरोपी शिक्षक पुनीत की उम्र करीब 35 साल है। बताया जा रहा है कि शिक्षक पहले भी अन्य छात्राओं के साथ ऐसी ही हरकतें कर चुका है। लेकिन, उन छात्राओं ने लोकलाज की डर से शिकायत नहीं की।