गोरखपुर में एक पारिवारिक विवाद का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बहू अपनी सास को पीटती दिख रही है। ससुर ने इस मामले में ससुर ने कैंट थाने में बहू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
पारिवारिक रिश्तों का तानाबाना इस हद तक गिर गया हैं कि लोग रिश्तों की भी तिलांजलि दे दे रहे हैं। ऐसी ही एक घटना गोरखपुर के महानगर के कैंट थानाक्षेत्र में एक महिला ने अपनी बुजुर्ग सास को बुरी तरह पीट दिया। सास को चेहरे और आंख पर घाव हो गया है। इस बात की जानकारी तब हुई जब घटना का वीडियो भी सामने आया है। बहू के इस घृणित कार्य पर लोग थू थू कर रहे हैं। फिलहाल कैंट थाने में ससुर की तहरीर पर बहू के खिलाफ पुलिस मारपीट का केस दर्ज कर जांच में जुट गई है, आगे बुजुर्ग की मेडिकल रिपोर्ट आने पर धारा बढ़ाई भी जा सकती है।
बता दे कि मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें एक बुजुर्ग सास को उसकी बहू पीटती हुई दिख रही है। वीडियो में एक युवक की आवाज भी आ रही है जिसमें वह महिला को ऐसा न करने की बात बोल रहा है। युवक बोल रहा है कि मां के मुंह से खून निकल रहा है उसके साथ ऐसे ना करो।
कैंट थाना क्षेत्र के शिवपुर निवासी दिनेश चंद्र जायसवाल ने अपनी बहू निहारिका के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि बेटे दुर्गेश की पत्नी निहारिका मेरी पत्नी शकुंतला को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करती है। मेरी बुजुर्ग पत्नी शकुंतला बीमार रहती है। उसका इलाज PGI लखनऊ में चल रहा है। बुजुर्ग ने बताया कि 29 जून को बहू निहारिका अपने मायके कुशीनगर से आई इसके बाद मेरी पत्नी शकुंतला का मारकर घायल कर दिया। इस दौरान पूरे परिवार को जान से भी मारने की धमकी दी है। उसके घर में रहने से हम लोगों को जान का खतरा है।
ससुर ने आरोप लगाया कि मेरी बहू कोई भी फर्जी केस करा सकती है। कैंट थाना प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद ससुर के द्वारा तहरीर मिलने पर आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। बुजुर्ग महिला की मेडिकल रिपोर्ट आने पर केस में धारा बढ़ाई जा सकती है।