गोरखपुर

गोरखपुर में पति का हाइवोल्टेज ड्रामा…पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थित में देख कर दिया यह कांड, प्रशासन में हड़कंप

गोरखपुर में आज उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक अपने पत्नी की बेवफाई से क्षुब्ध होकर मोबाइल टावर पर चढ़ गया और घंटों पुलिस को छकाने के बाद किसी तरह नीचे उतरा।

2 min read
May 24, 2025

गोरखपुर जिले के गोला थानाक्षेत्र में शनिवार दोपहर एक अजीब वाकया हुआ। यहां एक युवक अचानक अपने घर लौटा तो कमरे में पत्नी और उसके प्रेमी को आपत्तिजनक स्थिति में देख होश खो बैठा और आक्रोशित होकर पास स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ कर पुलिस बुलाने की मांग करने लगा।

मोबाइल टावर पर चढ़े युवक को देख सहमे लोग

युवक को ऊंचाई पर चढ़ा देख लोगों के हाथ पांव फूल गए और देखते ही देखते वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई, लोगों ने फौरन पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची और उसे नीचे उतारने की मिन्नतें शुरू की। युवक भी था कि टस से मस नहीं हुआ और नीचे नहीं उतरा। उसने पत्नी से तलाक देने की शर्त पर ही नीचे उतरने की बात कही।पुलिस के लगातार प्रयास के करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा गया।

पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थित में देख भड़का पति

पति ने पुलिस को बताया कि पत्नी एक प्राइवेट नर्सिंग होम में नौकरी करने लगी, जहां उसका वहीं एक युवक से लव अफेयर शुरू हो गया। इसी बीच एक दिन अयोध्या से लौटकर वह पत्नी के कमरे में पहुंचा, तो उसने पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पाया। पति ने पुलिस को बुलाया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई क्योंकि पत्नी और प्रेमी दोनों बालिग हैं इसलिए पुलिस भी बैकफुट पर ही थी। जब पुलिस से भी निराशा मिली तब पति लिखित रूप से पत्नी से छुटकारा चाहता है।

पुलिस ने लगातार छह घंटे तक चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

पुलिस अधिकारियों से शिकायत के बाद भी जब पति को कोई हल नहीं मिला तो वह आज मोबाइल टावर पर चढ़ गया और पत्नी से तलाक देने की मांग करने लगे। इस दौरान वह छः घंटे तक टावर पर चढ़ा रहा। वहीं फायर ब्रिगेड और पुलिस भी मौके पर वहां मौजूद रही। पति को ड्रोन की सहायता से पानी तथा अन्य सामान पंहुचाया जा रहा था। वहीं पत्नी के आने के बाद युवक रात करीब 8 बजे टावर से उतरा। गोला पुलिस उसे थाने पर ले कर गई। थाना प्रभारी गोला अंजुल कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि युवक का उसकी पत्नी से संबंध ठीक नहीं चल रहा और वह दोनों साथ नहीं रहना चाहते। पुलिस ने उसका सामान आदि भी सुपुर्द कर दिया।

Published on:
24 May 2025 11:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर