गोरखपुर-वाराणसी हाईवे पर बेलीपार के महोव गांव के पास शनिवार को कार सवार बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। युवक की पहचान भरवलिया निवासी दिनेश निषाद के रूप में हुई है।
गोरखपुर में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब दिन दहाड़े गोलियों की तड़तड़ाने की आवाज सुनाई दी। बेलीपार थानाक्षेत्र में युवक पल्सर बाइक से घर लौट रहा था। तभी वाराणसी हाइवे पर पीछे से कार सवार बदमाशों ने उसे रोका और जब तक कुछ समझा जाता तब तक ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई। बाइक सवार पर चली पहली गोली मिस हो गई और वह बाइक छोड़कर भागने लगा। उसकी हत्या की नियति से आए बदमाशों ने उसे भी दौड़ा लिया और फिर फायरिंग किए। इस बीच एक गोली उनके सीने में लगी और वह वहीं गिर कर तड़पने लगा, थोड़ी ही देर में उसकी मौत हो गई।
बेखौफ बदमाशों द्वारा युवक की हत्या के बाद वायरलेस खनखनाने लगे। थोड़ी ही देर में पुलिस अधिकारी भारी फोर्स के साथ पहुंचे। फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल की। लाश के पास से एक पिस्टल भी मिली है। मृतक की पहचान भरवलिया गांव निवासी दिनेश निषाद के रूप में हुई है जो हिस्ट्रीशीटर भी था। घटनास्थल पर SSP राजकरन नैय्यर भी पहुंचे और मातहतों को दिशा निर्देश दिए। SSP ने बताया कि दिनेश निषाद हिस्ट्रीशीटर था और उसपर पहले ही 29 मुकदमे थे। वह अपने गांव के ही एक व्यक्ति के हत्या के मामले में आरोपी था। उसी मामले में बदले की नीयत से हत्या की बात सामने आई है। दिनेश निषाद के भाई ने शिकायत दी है। केस दर्ज किया जा रहा है।आरोपियों को पकड़ने के लिए दो टीमें लगाई गई हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।