गोरखपुर जिले में सोशल मीडिया पर उप जिलाधिकारी सहजनवां के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी पर लोगों का आक्रोश बढ़ रहा है, गुरुवार को अधिकवक्ताओं और सामाजिक लोगों ने गायों देकर आरोपी के खिलाफ कारवाई की मांग की गई है।
गोरखपुर जिले की सहजनवां तहसील के एसडीएम केशरी नंदन तिवारी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी किए जाने का मामला सामने आया है। फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डाले जाने से अधिवक्ताओं और समाजसेवियों में आक्रोश फैल गया है। गुरुवार को उन्होंने एसडीएम को संबोधित शिकायती पत्र देकर आरोपितों पर कार्रवाई की मांग की।अधिवक्ताओं का कहना है कि इस तरह की टिप्पणियां न केवल अधिकारियों की गरिमा को ठेस पहुंचाती हैं, बल्कि समाज में वैमनस्यता भी फैलाती हैं।
अधिवक्ताओं ने बताया कि नंदलाल मौर्य नाम से फेसबुक पर बनाई गई एक आईडी से एसडीएम केशरी नंदन तिवारी के खिलाफ लगातार अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणियां की जा रही हैं। पोस्ट पर कुछ राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों ने भी समर्थन में टिप्पणी की है, जिससे माहौल बिगड़ने की आशंका है। बार एसोसिएशन के पूर्व मंत्री अनिल तिवारी, भूपेंद्र त्रिपाठी, भूपेश त्रिपाठी, उमेश चंद्र त्रिपाठी, अभिषेक त्रिपाठी और अंब्रेश उपाध्याय सहित अन्य अधिवक्ताओं ने तीन लोगों को नामजद करते हुए थाने में लिखित शिकायत दी है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से आरोपितों के खिलाफ साइबर अपराध की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस एक पार्टी के नेता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।