गोरखपुर

यूपी के इस शहर में जल्द तैयार होगा IT पार्क, अप्रैल में सीएम योगी कर सकते हैं उद्घाटन

गोरखपुर में 20 करोड़ की लागत से IT पार्क विकसित हो रहा है।इसके संचालन को लेकर GIDA की CEO अनुज मलिक और एसटीपीआई के अफसरों के बीच ऑनलाइन बैठक हुई, जिसमें संचालन के उपायों की जानकारी दी गई।

less than 1 minute read
Mar 04, 2025

मंगलवार को गोरखपुर के गीड़ा में निर्माणाधीन आईटी पार्क का विशेष सचिव आईटी इलेक्ट्रॉनिक्स नेहा जैन ने
निरीक्षण किया। नेहा जैन ने निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश कार्यदायी संस्था को दिया है। विभाग की तैयारी अप्रैल महीने में इसके लोकार्पण की है। इसी महीने में पार्क में आवंटन भी शुरू हो जाएगा।

अप्रैल में सीएम योगी कर सकते हैं उद्घाटन

यूपी इलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन द्वारा गीडा के प्रशासनिक कार्यालय के बगल में 3.5 एकड़ में IT पार्क का निर्माण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान विशेष सचिव ने कहा कि दो महीने के अंदर आईटी पार्क के निर्माण कार्य को पूरा कर लें। उम्मीद जताई जा रही है कि अप्रैल महीने से आईटी पार्क में कंपनियों को आवंटन शुरू हो जाएगा। आईटी पार्क का उद्घाटन अप्रैल महीने में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर सकते हैं।

STPI विकसित कर रही है IT पार्क

गीडा में बन रहे IT पार्क में 36 यूनिटों का संचालन होगा। यहां क्लब इन सिस्टम सुविधा होगी जहां प्रोफेशनल्स केवल अपना लैपटॉप लेकर बैठकर काम कर सकेंगे। वहीं अन्य उद्यमी अपना स्टार्टअप भी शुरू कर सकेंगे। इसके अलावा कंपनियों के सर्विस सेंटर भी खोले जाएंगे। इससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। साफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (STPI) ने सेक्टर सात में 3.5 एकड़ एरिया में आईटी पार्क विकसित किया है जिसकी लागत लगभग 20 करोड़ आयेगी । वर्ष 2020 में GDA ने IT पार्क के लिए जमीन मुहैया कराई थी।सीईओ गीडा अनुज मलिक का कहना है कि आईटी पार्क का निर्माण तेजी से पूरा किया जा रहा है। अप्रैल महीने में आवंटन और लोकार्पण दोनों प्रस्तावित है। आईटी पार्क में 36 यूनिट संचालित होगी। इससे स्टार्टअप को भी बढ़ावा मिलेगा।

Published on:
04 Mar 2025 11:36 pm
Also Read
View All

अगली खबर