गोरखपुर

त्यौहार पर होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे कर रहा है बेहतर प्रबंधन, सीसीटीवी से लेकर प्रतीक्षालय सब हुए दुरुस्त

पूर्वोत्तर रेलवे त्योहारों के दौरान होने वाली लाखों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लगातार खुद को मॉडर्नाइज कर रहा है, CPRO पंकज सिंह ने रेलवे की तैयारियों की विस्तृत जानकारी दिए।

less than 1 minute read
Oct 15, 2025
फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, त्योहारों पर रेलवे की विशेष व्यवस्था

दीपावली और पूर्वांचल एवं बिहार, झारखंड का मुख्य पर्व छठ पर लाखों यात्रियों का घर आना होता है और फिर काम करने की जगह वापसी करनी होती है। इस दौरान सबसे अधिक भार रेलवे विभाग पर पड़ता है। इसी की तैयारियों को करते हुए ल गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने स्टेशन पर पांच नए होल्डिंग एरिया बनाने का काम शुरू कर दिया है। इन जगहों पर यात्रियों के बैठने की सुविधा, ट्रेनों की जानकारी और साफ-सुथरे शौचालय की व्यवस्था की जाएगी।

ये भी पढ़ें

दीपों की रौशनी में नहाएगा मुरादाबाद! 11 लाख दीपों से जगमगाएगा शहर, आकाश में 1000 ड्रोन रचेंगे राम कथा का जीवंत चित्र

पंकज सिंह, CPRO

इस बाबत जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के CPRO पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इन होल्डिंग एरिया के बनने से प्लेटफॉर्म पर भीड़ और अफरा-तफरी कम होगी और यात्रियों को आराम से इंतजार करने की सुविधा मिलेगी। पूरा वोल्डिंग एरिया सीसीटीवी से लैस होगी। स्क्रीन लगाई जाएगी जिसपर ट्रेनों का पूरा टाइम टेबल दिखाई देगा।रेलवे ने इन व्यवस्थाओं की देखरेख के लिए सेवा सुधार समूह बनाया है। यह समूह समय-समय पर होल्डिंग एरिया की जांच करेगा और जरूरत के अनुसार सुधार करवाएगा।

यात्रियों को मिलेगी ट्रेनों की लाइव जानकारी

रेलवे ने बताया कि सभी पांच होल्डिंग एरिया 15 अक्तूबर तक तैयार कर लिए जाएंगे ताकि त्योहारों के दौरान यात्रियों को दिक्कत न हो। यात्रियों को ट्रेनों की अद्यतन जानकारी मिलती रहे इसके लिए नए होल्डिंग एरिया में LED स्क्रीन भी लगाई जा रही हैं, जिन पर ट्रेनों की लाइव जानकारी दिखाई जाएगी। इससे यात्रियों को अपने ट्रेन नंबर, प्लेटफॉर्म और गंतव्य की जानकारी आसानी से मिल सकेगी। नए होल्डिंग एरिया बनने से यात्रियों को इंतजार के समय आराम मिल सकेगा।

ये भी पढ़ें

रेलवे ट्रैक से गुजर रहे दंपति की ट्रेन से कटकर मौत, ट्रेन का अचानक प्लेटफॉर्म बदलना बन गया मौत का सबब

Published on:
15 Oct 2025 11:07 pm
Also Read
View All
CM Janta Darshan: विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वालों की खैर नहीं, सीएम ने पाई, पाई वसूल करने का दिया निर्देश

गोरखपुर में सीएम योगी बोले…हम माफिया नहीं, वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट देते हैं, शहर को मिला 137 करोड़ का नया हाइटेक ब्रिज

गोरखपुर में पूर्व रेलकर्मी का एक करोड़ का मकान कुर्क…बेटे के साथ था वांछित,गैंगस्टर एक्ट मामले में हुई बड़ी कारवाई

यूपी में बनेगा इलेक्ट्रॉनिक्स हब! 1100 करोड़ लगाकर यह कंपनी गोरखपुर में बनाएगी विशाल प्लांट, खुलेंगे रोजगार के रास्ते

बच्चों के खाने में कीड़ा, स्कूल बना अखाड़ा: गोरखपुर में महिला प्रिंसिपल और रसोइया के बीच जमकर हुई हाथापाई

अगली खबर